फुसरो, कई थानों में मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. इसमें दुर्गा पूजा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने पर चर्चा हुई. बेरमो थाना में हुई बैठक की अध्यक्षता सीओ संजीत कुमार सिंह ने की. संचालन थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने किया. सीओ व थाना प्रभारी ने कहा कि पूर्व की तरह फिर बेरमो प्रखंड सांप्रदायिक सौहार्द के लिए पूरे बोकारो जिला में मिसाल कायम करेगा. शरारती तत्वों, मजनूओं तथा सड़क पर तेजी से वाहन चालने वालों से सख्ती से निपटा जायेगा. पंडलों के आसपास पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. प्रतिमा विसर्जन के दौरान 18 वर्ष से कम उम्र वालों और तैरना नहीं जानने वाले वालों को नदी व तालाब नहीं उतरने दें. सीसीएल ढोरी व बीएंडके क्षेत्रीय प्रबंधन की ओर से पूजा पंडालों व प्रतिमा विसर्जन वाले स्थानों में सुविधा दिलायी जायेगी. बैठक में फुसरो नप के पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, बिनोद महतो, कृष्ण कुमार चांडक, विजय सिंह, शरण सिंह राणा, गणेश मल्लाह, अशोक अग्रवाल, आर उनेश, प्रताप सिंह, मो कलाम, अजय सिंह, भाई प्रमोद सिंह, अर्चना सिंह, संतोष महतो, परवेज अख्तर, भरत वर्मा, जवाहरलाल यादव, श्रीकांत मिश्रा, बृजबिहारी पांडेय, मो महबूब, सीतानाथ चक्रवर्ती, रमेश स्वर्णकार, जितेंद्र सिंह, उमेश रवि, गोपी डे, निरंजन नोनिया, कैलाश ठाकुर,अनिल कुमार, विवेश सिंह, इंद्रजीत मुखर्जी, चंदन दुबे, सिकंदर ठाकुर, मो कलीम, आनंद राम, अनुग्रह नारायण सिंह, अमित कुमार आढ्य आदि मौजूद थे.
असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटनेगी पुलिस : बीडीओ
गांधीनगर. गांधीनगर थाना में हुई शांति समिति की बैठक में पुलिस की गश्ती तेज करने और असामाजिक तत्वों व बाइकर्स पर विशेष निगरानी रखने समेत कई विषयों को रखा गया. निर्णय हुआ के सप्तमी से दशमी के दिन तक खासमहल कोनार परियोजना से होने वाली कोयले की ट्रांसपोर्टिंग दोपहर दो बजे से रात 12 बजे तक बंद रहेगी. बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि सरकार के गाइडलाइन का पूजा कमेटियां सख्ती से पालन करें. थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह ने सरकार के गाइडलाइन से अवगत कराया और कहा कि मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस लगातार क्षेत्र में गशती करेगी. मौके पर एसआइ रवि नारायण झा, समाजसेवी दिनेश पांडे, आनंद सिंह, टीपू महतो, सनत कुमार, मो सरफुद्दीन, अफजल अनीश, शेर मोहम्मद, फूलचंद महतो, नवीन पाण्डेय, पम्मी सिंह, नारायण महतो, बासुदेव महतो, गोपाल नारायण सिन्हा, मुन्ना सिन्हा, अविनाश सिन्हा, नारायण कुमार, मो अरशद ,संजय सिंह, डी दामोदरन, संतोष सिंह, रॉबिन कसेरा आदि थे. चतरोचटी थाना में हुई शांति समिति की बैठक में प्रभारी दीपक कुमार राणा ने कहा कि कोई ऐसा कार्य ना करें, जिससे दूसरों को दुख पहुंचे. शांति और हर्षोल्लास के साथ त्योहार मनायें. बैठक में चतरोचटी के अलावा अन्य पंचायतों के मुखिया व सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

