फुसरो, नवरात्र की सप्तमी पर सोमवार को सभी पूजा पंडालों और मंडपों का पट खुला और मां दुर्गा के दर्शन व पूजा के लिए काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने लगे. शांति व्यवस्था बनाने को लेकर समिति के सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. पुलिस प्रशासन भी चौकस है. भीड़ की निगरानी और शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पुराना बीडीओ ऑफिस फुसरो में कंट्रोल रूम बनाये गये हैं. कुरपनिया, संडे बाजार बड़ा क्वार्टर, संडे बाजार छोटा क्वार्टर, संडे बाजार हरिजन दुर्गा मंदिर, जरीडीह बाजार, बेरमो स्टेशन तथा तीन नंबर में भी मां दुर्गे की प्रतिमा स्थापित की गयी है. गांधीनगर सार्वजनिक पूजा कमेटी द्वारा मेला का भी आयोजन किया जाता है.
जगह-जगह पूजा पंडालों का उद्घाटन
कथारा.
कथारा बांध कॉलोनी के पूजा पंडाल का उद्घाटन में सोमवार को सीसीएल कथारा क्षेत्र के जीएम संजय कुमार और कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश प्रजापति ने किया. इसके साथ ही मां दुर्गा के दर्शन व पूजा के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे. नवपत्रिका प्रवेश के साथ मां की आराधना शुरू हुई. पंडाल उद्घाटन के मौके पर कथारा वाशरी पीओ अमरेंद्र कुमार, कथारा कोलियरी प्रभारी पीओ कृष्ण मुरारी, अभियंता सूर्यभूषण कुमार, विक्रम कुमार, राहुल कुमार, जिप सदस्य आकाश लाल सिंह, पंसस चंद्रदेव यादव, पूजा समिति अध्यक्ष गोपाल यादव, सचिव संजय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुरेश नायक, पूजा प्रभारी दशरथ यादव, महेश सिंह, गोविंद यादव रंजय कुमार सिंह, नंदकिशोर यादव, इन्द्रनाथ करमाली, टेकलाल यादव, बबलू यादव, राजू यादव, लक्ष्मण सिंह, विनोद यादव, कैलाश यादव आदि थे.ललपनिया.
स्वांग स्थित दुर्गा पूजा पंडाल का उद्घाटन रविवार की देर रात सीसीएल के कथारा जीएम संजय कुमार और पीओ अनिल कुमार तिवारी ने किया. मौके पर यूनियन नेता अंजनी त्रिपाठी, नरेश मंडल, शंकर पासवान, विजयान्द प्रसाद सहित पूजा समिति के पदाधिकारी और श्रद्धालु मौजूद थे.बोकारो थर्मल़
बोकारो थर्मल में पंच मंदिर पूजा पंडाल का उद्घाटन सोमवार को बेरमो एसडीएम मुकेश मछुआ और सीसीएल गोविंदपुर के पीओ एके तिवारी ने किया. डीवीसी ऑफिसर्स क्लब में अभियंता विशाल यादव व केसो प्रसाद सिंह, सीसीएल फेज दो में पीओ सत्येंद्र सिंह व मुखिया चंद्रदेव घांसी तथा बोकारो क्लब में डीवीसी के एचओपी सुशील कुमार अरजरिया व उनकी पत्नी ने पंडालों का उद्घाटन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

