Bokaro News : सेक्टर चार बुद्ध विहार में रविवार को अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा की प्रमंडलीय बैठक हुई. शुरुआत चक्रवर्ती सम्राट जरासंघजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री सुदेश कुमार चंद्रवंशी, प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ राम चंद्रवंशी, प्रदेश महामंत्री वासुदेव राम चंद्रवंशी सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से की. मौके पर श्री सुदेश ने कहा : संगठन की मजबूती से ही समाज का सर्वांगीण विकास होता है. हमें एकजुटता के साथ समाज के विकास व उत्थान के बारे में विचार करना होगा. वर्तमान हेमंत सरकार को चुनावी वादा को पूरा करना होगा. ओबीसी का आरक्षण 27 प्रतिशत जल्द लागू करने की जरूरत है. झारखंड में सीएनटी एक्ट जैसे काला कानून से चंद्रवंशी समाज सहित गैर आदिवासियों को सीएनटी एक्ट से मुक्त किया जाये. हजारीबाग जिलाध्यक्ष अजीत ने सरकार से क्रिमी लेयर को समाप्त करने की मांग की. अध्यक्षता बोकारो जिलाध्यक्ष बबलू चंद्रवंशी, संचालन विमल चंद्रवंशी व धन्यवाद ज्ञापन गौतम चंद्रवंशी ने किया. मौके पर गौतम चंद्रवंशी, दुर्गाराम चंद्रवंशी, जितेंद्र सिंह चंद्रवंशी, छोटू वर्मा, शिवनंदन प्रसाद सिंह, किशोर रवानी, लखन राम चंद्रवंशी, दुर्गा राम चंद्रवंशी, सुंदर चंद्रवंशी, अयोध्या रमन, आरपी सिंह, कमलेश रवानी, मधेश्वर सिंह, राकेश सिंह, मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार, डॉ बीएल सिंह, बिरजू सिंह, कामेश्वर सिंह, सहदेव सिंह चंद्रवंशी, छोटेलाल चंद्रवंशी, विक्की चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी, शशि कुमार सिंह, सूरज प्रसाद चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

