Bokaro News : गोमिया प्रखंड अंतर्गत कंडेर के ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया भानु मोदी व पंचायत समिति सदस्य मुंशी मुंडा के द्वारा अग्रसारित आवेदन पत्र सोमवार को अनुमंडल अधिकारी को दिया है. पत्र में ग्रामीणों ने लिखा कि ग्राम कंडेर के बुटबारी टोला में किसानों द्वारा लगभग 800 मीटर सड़क का अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. अपने बारी तक पहुंचने के लिए वर्तमान में कोई रास्ता नहीं है. ऐसे में खेत में हल, बैल, ट्रैक्टर आदि ले जाने व ले आने में भी काफी दिक्कत होती है. जबकि सर्वे नक्शा के अनुसार उक्त खेत बारी तक पहुंचने के लिए सर्वे रोड है. इस संबंध में एक लिखित आवेदन 02/07/2024 को ईमेल के माध्यम से अनुमंडल अधिकारी, उपायुक्त, अंचलाधिकारी को दिया गया था, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई. अंचलाधिकारी ने आश्वासन दिया गया था की मामला संज्ञान में है. ग्रामीणों के आवेदन पर जांच की जायेगी. इस बावत प्रभात खबर में समाचार भी प्रकाशित हुआ था. पुनः मुखिया व पंचायत समिति को 114 लोगों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया गया था, पर पंचायत स्तर से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. अंततः ग्रामीणों ने दोबारा एक आवेदन अनुमंडल अधिकारी बेरमो को दिया है. आवेदन में मुखिया भानु मोदी, पंचायत समिति सदस्य मुंशी मुंडा, टेकलाल कुमार महतो, मोहन महतो, कामेश्वर महतो, इंद्रनाथ महतो, मोतीलाल महतो, अनिल उर्फ ठाकुर, तापेश्वर महतो, भानु डाक्टर, उमेश महतो, सरिता रानी, बिनोद कुमार महतो, डामा, तीरथ महतो, जगेश्वर महतो, चंद्रनाथ महतो, राजकुमार महतो, जगदेव महतो, मनीराम, बालो महतो हीरालाल महतो, वार्ड सदस्य यशोदा देवी, साईनाथ महतो के हस्ताक्षर हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है