चंद्रपुरा, चंद्रपुरा स्टेशन रोड निवासी शशिभूषण वर्मा के पुत्र 33 वर्षीय दीपक कुमार 65 बार रक्तदान कर एक मिसाल बन चुके हैं. वह 15 वर्षों से रक्तदान कर रहे हैं. उनका ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव है. रक्तदान का ऐसा जूनून है कि दिन हो या रात, जरूरतमंद का पता चलते ही घर से निकल पड़ते हैं. 13 सितंबर 2024 की रात 12 बजे धनबाद की संस्था समर्पण के पदाधिकारी का फोन आया और कहा कि प्रगति मेडिकल एंड होम में भर्ती एक गर्भवती को ओ नेगेटिव खून की जरूरत है. कहीं मिल नहीं रहा है. इसके बाद दीपक रात में ही एक दोस्त को लेकर चंद्रपुरा से अपनी बाइक में धनबाद के लिए निकल गये. 50 किलोमीटर की दूरी तय कर वह श्रीनिवास ब्लड सेंटर, धनबाद पहुंचे और रात लगभग ढाई बजे रक्तदान किया. दीपक ने कहा कि वह पटना, जहानाबाद, कोडरमा, हजारीबाग, गिरिडीह, दुर्गापुर, राजगंज, धनबाद, बोकारो, चास, रांची सहित कई जगहों में जाकर रक्तदान कर चुका है. यह काम निस्वार्थ भाव से करता हूं. जिसे खून देता हूं, उसका पानी तक नहीं पीता. अपने खर्च पर जाता हूं और आता हूं. कई बार तो एक से तीन महीने के अंतराल में रक्तदान किया है. कोडरमा के एक मरीज के लिए अपने भाई की बारात छोड़ कर रक्तदान करने गया था.
डीवीसी हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर आज
बोकारो थर्मल. विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शनिवार को बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन डीवीसी हॉस्पिटल और रांची के मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में किया जायेगा. डीजीएम हेल्थ डॉ एसके झा ने कहा कि शिविर में अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है