दुगदा, बीसीसीएल दुगदा कोल वाशरी के कर्मी इलियास खान की मौत इलाज के दौरान सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद में हो गयी. इसके बाद सोमवार को परिजनों व यूनियनों की ओर से बीसीसीएल के प्रशासनिक कार्यालय दुगदा के समक्ष शव को रख कर आश्रित को नियोजन देने की मांग की. मौके पर मृतक की पत्नी जरीना खातून, पुत्र फिरोज खान, भाई अब्बास खान थे. बाद में दुगदा कोल वाशरी के पीओ कार्यालय में वार्ता हुई. अनुकंपा के आधार पर मृतक के पुत्र फिरोज खान को नियोजन दिया गया. इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए दुगदा बस्ती ले गये.
ड्यूटी के दौरान खराब हो गयी थी तबीयत
मालूम हो कि फीटर इलियास खान की तबीयत 11 अगस्त को ड्यूटी के दौरान खराब हो गयी थी. दुगदा कोल वाशरी अस्पताल में इलाज के बाद 15 अगस्त को क्षेत्रीय अस्पताल डुमरा ले जाया गया. यहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए सेंट्रल अस्पताल धनबाद रेफर कर दिया गया था. वार्ता में पीओ अमित कुमार, उप कार्मिक प्रबंधक शशांक कुमार, प्रबंधक अभिषेक कुमार और बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय सचिव जेके झा, बरोरा ब्लॉक टू एरिया सचिव धनंजय महतो, अध्यक्ष सीताराम कर्मकार, दुगदा शाखा अध्यक्ष धनेश्वर सोरेन, जनता मजदूर संघ के अजय सिंह, रजनीकांत मिश्रा, एटक के असनी मांझी, बीएमएस के रामाशीष राम, आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव रौशन महतो, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रभुदयाल सिंह, भीमलाल महतो, गोपाल चक्रवर्ती, कांग्रेस नेता मंटू महथा, जेएलकेएम के केंद्रीय प्रवक्ता टेकलाल महतो, राजेश महतो, लखेंद्र नाग आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

