फुसरो, बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुकनारी में मंगलवार की देर शाम को शटरिंग कार्य के दौरान करंट लगने से मजदूर पिछरी निवासी उत्तम दिगार (40 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग व सहयोगी मिस्त्रियों ने उसे सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया. चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस भी अस्पताल पहुंची और मामले की जानकारी ली. मृतक के परिवार में पत्नी सहित दो बेटे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

