दुगदा, झारखंड प्रदेश तुरी समाज के संस्थापक व पहले प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार तुरी की सातवीं पुण्यतिथि बुधवार को दुगदा डाउन कॉलोनी स्थित प्रतिमा स्थल के पास मनायी गयी. उनकी प्रतिमा को दूध से स्नान करा कर माल्यार्पण किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता तुरी समाज के जिला अध्यक्ष श्रीकांत तुरी व संचालन भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर महथा ने किया. श्री महथा ने कहा कि स्व तुरी सभी वर्ग के प्रिय थे. ब्रह्मदेव हेंब्रम ने कहा वे सामाजिक समरसता के सच्चे हितैषी थे.
इन्होंने भी किया संबोधित
कांग्रेस नेता मंटू महथा ने कहा कि युवाओं को उनके विचारों व आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए. ग्रामीण विस्थापित रैयत मोर्चा दुगदा के अध्यक्ष बैद्यनाथ सोरेन ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए दिये गये उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता. स्व तुरी के पुत्र राज किशोर तुरी ने कहा कि समाज से व्याप्त कुरीतियों को इनके आदर्शों को अपना कर ही दूर किया जा सकता है. मौके पर बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के ब्लाॅक टू एरिया सचिव धनंजय महतो, राजद के राज्य परिषद सदस्य बोढ़न यादव, समाजसेवी ए गुप्ता, मूल रैयत विस्थापित मोर्चा के संरक्षक कैलाश प्रसाद गुप्ता, राजेश महतो, प्रकाश केवट, राज किशोर तुरी, जोगिंदर तुरी, संजू तुरी, बैजू तुरी, चंद्रशेखर तुरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

