14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालाब की मेढ़ टूटने से बहे व्यक्ति का शव मिला

शोकाकुल परिवार से मिले पूर्व विधायक

ललपनिया.

गोमिया प्रखंड की सियारी पंचायत के सियारी गांव की तालाब की मेढ़ टूटने से बुधवार को बहे रामनाथ मांझी(50) का शव गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे गोमिया-साड़म पथ स्थित बोकारो पुल के निकट झाड़ी में फंसा मिला. गोमिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए तेनुघाट रेफरल अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी अनुसार बीते बुधवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे सियारी गांव का रामनाथ मांझी मछली मारने के लिए बंगाली तालाब गया था. वहां तालाब के एक कोने में मेढ़ क्षतिग्रस्त होने से पानी के तेज धार में वह बह गया. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला. गुरुवार को झाड़ी में फंसा शव देखा गया. ग्रामीण शव को थाना ले आये. सूचना पाकर झारखंड पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो सियारी गांव पहुंचे और शोकाकुल परिवार से मिलकर ढाढ़स बंधाया. साथ आपदा प्रबंधन से मुआवजा राशि आश्रित परिवार को दिलाने की बात कही. पंचायत के मुखिया रामवृक्ष मुर्मू ने घटना की जानकारी बीडीओ को दी और प्रखंड से मिलने वाला लाभ दिलाने की बात कही. मौके पर पूर्व प्रमुख गुलाबचंद हांसदा समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें