दुगदा , स्वामी रामकृष्ण परमहंस शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय दुगदा में नवरात्र के अवसर पर डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया. शुभारंभ मां दुर्गा की स्तुति व आरती से किया गया. इसके बाद भक्ति गीतों पर घंटों लोग गरबा नृतय करते रहे. महाविद्यालय सचिव शंकर प्रसाद स्वर्णकार ने कहा कि नवरात्र का पर्व अपने मन को शुद्ध करने वाला पर्व है. मौके पर प्राचार्य डॉ चंद्र सिंह, प्रशासनिक पदाधिकारी पूनम प्रसाद, सहायक प्राध्यापक बसंत कुमार, जयश्री साह, सच्चिता कुमारी, सोमनाथ बाउरी,अमरेंद्र कुमार, रितिका कुमारी,दीपक कुमार पॉल, शशांक कुमार, पुष्पा कुमारी, पूनम प्रसाद, अभिलाषा कुमारी, स्वीटी कुमारी, पूजा विश्वकर्मा आदि उपस्थित थे. एसआर इंटरनेशनल एकेडमी की नर्रा, चंद्रपुरा और तेलो शाखा में शनिवार को डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया. इस दौरान महिषासुर वध नाटक का भी मंचन किया गया. प्राचार्या प्रतिमा वर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों की प्रतिभा व आत्मविश्वास बढ़ता है. मौके पर निशु कुमार गुप्ता, प्रमित कुमार, शिव शंकर मिश्रा, निशा विश्वकर्मा, महेश ठाकुर, विशाल कुमार,अनिल ठाकुर, सुफिया शेख, रेणु कुमारी, राखी कुमारी आदि उपस्थित थे.
इन स्कूलाें में भी हुआ कार्यक्रम
गांधीनगर.
जरीडीह बाजार स्थित अवध बिहारी सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में अंग्रेजी कविता प्रतियोगिता और डांडिया नृत्य का आयोजन शनिवार को किया गया. प्रतियोगिता के चौथी कक्षा में जयंती कुमारी, सूर्यांश व राधिका और पांचवीं कक्षा में हियांशी प्रिया, सुमन कुमारी व प्राची कुमारी पहले तीन स्थानों पर रहे. पांचवीं से दसवीं कक्षा तक की छात्राओं ने डांडिया नृत्य में भाग लिया. विद्यालय के सचिव अनिल अग्रवाल ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. मौके पर प्रधानाचार्य रमेश कु उपाध्याय और शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.चंद्रपुरा.
माही डे केयर अकादमी चंद्रपुरा में शनिवार को डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें छोटे-छोटे बच्चों ने डांडिया नृत्य में भाग लिया. द्वितीय मध्य विद्यालय की शिक्षिका ख्याति कुमारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर अकादमी के बीनू मधुकर, बिसाखा प्रमाणिक, चांदनी श्रीवास्तव आदि उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

