Bokaro News : बोकारो.
कहीं मुर्गा भूजा रहा तो कही मटन…कही पनीर की सब्जी बन रही तो कही आलू-मटर-गोभी का दम…2025 के अंतिम रविवार को यह नजारा सिटी पार्क वनभोज स्थल सहित चास-बोकारो के सभी पिकनिक स्पॉट पर दिखा. पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने के लिए शहरवासियों का हुजूम उमड़ा रहा. लोग पिकनिक का आनंद उठाने में कोई कोर-कसक नहीं छोड़ना चाह रहे थे. बच्चे एक ओर जहां बहुत खुश नजर आ रहे थे वहीं, दूसरी ओर युवक- युवती मस्ती झूमते दिखे. भोजपुरी-हिंदी गीतों के कॉकटेल पर सभी थीरकते दिखे. दूसरी ओर कई लोग अपनी-अपनी मोबाइल में तस्वीर कैद कर रहे थे तो कुछ लोग सेल्फी लेने में व्यस्त नजर आये.नेहरू पार्क में भी देखने को मिली चहल-पहल :
लोगों ने परिवार व दोस्तों के साथ छुट्टी का आनंद ले रहे थे. पिकनिक स्पॉट पर उत्साह और उमंग लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा था. शहर के प्रमुख मनोरंजन स्थल नेहरु पार्क में भी चहल-पहल देखने को मिली. इस दौरान परिवार के साथ बच्चों ने नेहरु पार्क में कई तरह के जानवर देखे व झूलों का जमकर आनंद लिया. वहीं बुजुर्ग व महिलाएं हरियाली और खुले माहौल में समय बिताते नजर आये. दिन भर पार्क में रौनक बनी रही.विभिन्न मंदिरों में लोग परिवार व दोस्तों के साथ की पूजा-अर्चना :
इधर, चास-बोकारो विभिन्न मंदिरों में लोग परिवार व दोस्तों के साथ जाकर पूजा-अर्चना किया. इससे जगन्नाथ मंदिर, राम मंदिर, चंचली मंदिर, भूतनाथ मंदिर, सेक्टर-12 शिव मंदिर, सेक्टर-09 नवनाथ मंदिर सहित अन्य में मंदिरों में पूजा अर्चना के लोग सुबह से दिनभर पहुंचते रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

