चंद्रपुरा. चंद्रपुरा स्टेशन पर रविवार को प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ी. रविवार को इस रूट पर हटिया आनंद बिहार झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को गुजरना था. शाम छह बज कर दस मिनट पर ट्रेन के दो नंबर प्लेटफॉर्म पर आने की सूचना दी गयी. पहले से एक नंबर प्लेटफार्म पर इंतजार कर रहे यात्रियों में दो नंबर प्लेटफॉर्म पहुंचने और ट्रेन पर चढ़ने के लिए आपाधापी मच गयी. हालांकि पहले से ही चंद्रपुरा पुलिस, जीआरपी पुलिस व आरपीएफ के जवान काफी संख्या में तैनात थे. यात्रियों को कतार में लगा कर ट्रेन में चढ़ाते रहे. यहां लगभग एक हजार यात्री थे, मगर पहले से ही यह ट्रेन भरी हुई थी. भीड़ के कारण 200 से अधिक यात्री ट्रेन नहीं पकड़ सके. ट्रेन लगभग 20 मिनट तक यहां रुकी. इधर, आपीएफ द्वारा सूचना दी जाती रही कि धनबाद से स्पेशल ट्रेन प्रयागराज जा रही है. धनबाद जाकर उक्त ट्रेन को पकड़ सकते हैं.
सड़क मार्ग में भी जा रहे कई लोग
इधर, बेरमो अनुमंडल क्षेत्र से कई लोग सड़क मार्ग से भी कुंभ मेला के लिए प्रयागराज जा रहे हैं़ कोई बस से तो कोई प्राइवेट चार पहिया वाहन से जा रहे हैं़ कोई परिवार के साथ तो कोई मुहल्लोें के लोगों के साथ जा रहे हैं़ कई युवाओं की टोलियां भी मोटरसाइकिलों से जा रही हैं़ शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों भी कंुभ मेला जाने वालों को संख्या काफी है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है