ललपनिया. सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत स्वांग-गोविंदपुर कोलियरी के सुरक्षा पदाधिकारी नुरुल होदा को अज्ञात अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े लाठी-डंडा से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. वह दोपहर में स्वांग कोलियरी कार्यालय से ओपेन कास्ट जीरो प्वाइंट जा रहे थे. गांधी ग्राम से कुछ दूर दो अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया. सूचना मिलते ही परियोजना पदाधिकारी ने एंबुलेंस भेज कर उन्हें सीसीएल कथारा कोलियरी अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें बीजीएच रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

