Crime News: बोकारो, रंजीत कुमार-सेक्टर 12 थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात एक महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया गया. पति के सामने ही चारों युवकों (सभी की उम्र 20 से 30 के बीच) ने पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म से पहले जबरन दोनों को शराब पिलायी. विरोध करने पर दोनों के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद महिला से दुष्कर्म किया. यह मामला देर रात सेक्टर-12 इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र सिंह के पास पहुंचा. जानकारी सिटी डीएसपी आलोक रंजन को दी गयी. महिला की मेडिकल जांच रात को ही करायी गय. महिला मूलरूप से धनबाद के मधुबन की रहनेवाली है. पुलिस की तत्परता से सभी आरोपी लगातार छापेमारी के बाद देर रात को ही पुलिस गिरफ्त में आ गए.
टोटो चालकों की हैवानियत
गिरफ्तार युवकों में दिलीप कुमार (22 वर्ष), अजय कुमार (25 वर्ष), जय कुमार (उम्र 28) और एक अन्य (उम्र 27 वर्ष) है. दुष्कर्म की घटना के सभी आरोपी बोकारो में टोटो चलाते हैं. तीन आरोपी सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के आसपास झोपड़ी में रहते हैं, जबकि एक आरोपी बीएसएल के सेक्टर-12 स्थित एक क्वार्टर का रहनेवाला है. फिलहाल सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: Saranda Encounter: झारखंड के सारंडा जंगल में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़, कोबरा जवान घायल, विस्फोटक बरामद
शराब के नशे में धुत थे टोटो ड्राइवर
भुक्तभोगी महिला ने बताया कि सदर अस्पताल स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन में पति के साथ काम करती है. काम खत्म करने के बाद पति के साथ सेक्टर-12 थाना क्षेत्र के दुंदीबाद बाजार में सामान खरीदने गयी थी. इसी बीच अनजान चार लोग मिले. जो पहले से ही शराब के नशे में धुत थे. उन्होंने पति-पत्नी को जबरन शराब पीने को मजबूर किया. नशे की हालत में विरोध करने पर पति और पत्नी के साथ मारपीट की. इसके बाद सभी ने दुष्कर्म किया. हो-हल्ला करने की काशिश करने पर दोबारा मारपीट की.