23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो में पिता के सामने बेटे की हत्या का 48 घंटे में खुलासा, महिला ने दी थी सुपारी

Crime News : नावाडीह थाना क्षेत्र में पिता के सामने बेटे हेमलाल पंडित की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना में संलिप्त एक महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

Crime News| बोकारो, मुकेश : बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र में पिता के सामने बेटे हेमलाल पंडित की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस जघन्य हत्याकांड का बोकारो पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर उद्भेदन कर दिया. घटना में संलिप्त एक महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें चंपा देवी, उसका मित्र प्रकाश सिंह, और दो शूटर डोमन राम एवं विकास कुमार शामिल हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा और 6 कारतूस बरामद किए हैं. तीनों आरोपियों को धनबाद से गिरफ्तार किया गया है.

चंपा ने दी थी 3 लाख की सुपारी

एसपी मनोज स्वर्गियारी ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक हेमलाल पंडित और मुख्य आरोपी महिला चंपा देवी दोनों हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के सिरौय गांव के रहने वाले हैं. दुर्गा पूजा की नवमी के दिन चंपा के पति की हत्या हुई थी, जिसके बाद चंपा को हेमलाल पर शक था. इसी संदेह में चंपा ने अपने धनबाद निवासी मित्र प्रकाश सिंह के माध्यम से हेमलाल की हत्या की सुपारी 3 लाख रुपए में दी थी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

घटना को लेकर लोगों में था आक्रोश

मालूम हो 14-15 मई की रात हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला था. आक्रोशित लोगों ने नावाडीह थाना में जमकर तोड़फोड़ भी की थी. इस मामले की जांच के लिए बोकारो एसपी ने बेरमो एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम का गठन किया था. टीम ने त्वरित मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया.

इसे भी पढ़ें

Crime News: पलामू में पत्थर से कूच कर टोटो चालक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम

Breaking News: हेमंत सोरेन के चाचा का निधन, नेमरा पहुंच रहे झारखंड के सीएम

आजसू के इस युवा नेता ने दिया इस्तीफा; पार्टी से नाराजगी या वजह कुछ और?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel