बोकारो थर्मल, नरकी-बोकारो थर्मल मुख्य मार्ग पर बुडगड्डा के समीप रविवार की शाम लगभग साढ़े सात बजे एक ट्रक के धक्के से बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गये. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुर्कनालो निवासी कर्मा टुडू अपनी पत्नी के साथ बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के कुसुमडीह स्थित अपनी ससुराल से बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान ट्रक (बीआर 28 जीबी 2308) ने बाइक को धक्का मार दिया. इससे दंपति सड़क पर गिर कर घायल हो गये. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर बोकारो थर्मल की ओर भाग निकला. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कंजकिरो चौक में मौजूद लोगों को दी. कंजकिरो चौक में लोगों ने ट्रक को रोक लिया और पुलिस को इसकी जानकारी दी. इधर, बुडगड्डा के ग्रामीणों ने दोनों घायलों को बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को बोकारो रेफर कर दिया. पेंक नारायणपुर थाना प्रभारी नीतिश कुमार कंजकिरो चौक पहुंचे और ट्रक समेत चालक को कब्जे में लेकर थाना ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

