कथारा. कथारा वाशरी परियोजना वन फाइव कार्यालय के समक्ष सोमवार को ठेका सप्लाई मजदूरों ने पुनर्बहाली करने, बकाया मासिक राशि भुगतान करने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. नेतृत्व मुर्शिद आलम व कौशर अंसारी ने किया. इन्होंने कहा कि कथारा वाशरी में 117 ठेका सप्लाई मजदूर वर्षों से कार्य कर रहे थे, जिन्हें लगभग दो साल से काम से बैठा दिया गया. संवेदकों द्वारा मजदूरों को पांच माह की मासिक राशि का भी भुगतान नहीं किया गया है. इस संबंध में जनवरी माह में क्षेत्रीय एवं परियोजना प्रबंधन के साथ मजदूर प्रतिनिधियों की बैठक हुई थी, जिसमें अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह तक मजदूरों को पुनर्बहाल करने एवं फंड आते ही बकाया का भुगतान कर देने पर सहमति बनी थी. लेकिन इस पर पहल नहीं की गयी है. एक सप्ताह के अंदर स्थानीय प्रबंधन द्वारा मांगों पर पहल नहीं की गयी तो कथारा वाशरी का चक्का जाम किया जायेगा. मौके पर श्याम सुंदर यादव, बाबूलाल मांझी, गिरीश्वर मांझी, नूनाराम हेंब्रम, कैलाश साव, श्याम किशोर हेंब्रम, मंजर ईमाम कई ठेका मजदूर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है