27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : पूर्व भाजपा नेता के पोस्ट पर भड़के कांग्रेसी

Bokaro News : भाजपा के पूर्व नेता सह डबल स्टोरी निवासी रामकिंकर पांडेय द्वारा रविवार को सोशल मीडिया में किये गये एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बेरमो के कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता भड़क गये.

फुसरो, भाजपा के पूर्व नेता सह डबल स्टोरी निवासी रामकिंकर पांडेय द्वारा रविवार को सोशल मीडिया में किये गये एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बेरमो के कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता भड़क गये. मामले की चर्चा बेरमो में फैल गयी. कांग्रेसी बेरमो थाना पहुंचे और श्री पांडेय की गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए जम कर नारेबाजी की. थाना में कांग्रेस के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया ने आवेदन और पोस्ट की छाया प्रति देते हुए कार्रवाई की मांग की. आवेदन में कहा कि मजदूर नेता तथा बिहार एवं झारखंड सरकार में मंत्री रह चुके स्व राजेंद्र प्रसाद सिंह को लेकर रामकिंकर पांडेय द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है. इसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व बिंदेश्वरी दुबे और मजदूर नेता स्व कृष्ण मुरारी पांडेय के बारे में आपत्तिजनक बातें लिखी गयी हैं. मौके पर राकेश कुमार सिंह, प्रमोद सिंह, सुबोध सिंह पवार, उत्तम सिंह, परवेज अखतर, विजय सिंह, अरुण सिंह, संतोष सिंह, अशोक अग्रवाल, अरुण सिंह, साधु बाउरी, सुषमा देवी, मुदस्सर हुसैन, अजय सिंह, प्रिंस कुमार, उपेंद्र कुमार, शशि सिंह, अभिषेक चौहान सहित कई मौजूद थे.

चार घंटे बाद पोस्ट किया गया डिलीट

जिस पोस्ट को लेकर बवाल हुआ, वह रामकिंकर पांडेय के नाम पर अंग्रेजी में बने फेसबुक वॉल से पोस्ट किया गया था. पोस्ट करने के बाद लगभग चार घंटे बाद पोस्ट को डिलीट कर दिया गया.

2019 में जेवीएम के टिकट पर लड़ा था चुनाव

सरकारी शिक्षक रहे रामकिंकर पांडेय ने नौकरी से इस्तीफा देकर वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में जेवीएम के टिकट पर बेरमो सीट से चुनाव लड़ा था. लेकिन जमानत नहीं बच पाये थे. चुनाव हारने के बाद भाजपा में चले गये थे. भाजपा में इन्हें फुसरो नगर मंडल का अध्यक्ष बनाया गया था. बाद में इन्होंने भाजपा से इस्तीफा देकर अपनी पार्टी सुशासन दल बनाया.

क्या कहना है रामकिंकर पांडेय का

राजनीति में कोई भी किसी पर कटाक्ष करता है. पोस्ट के बाद लाठी और डंडा लेकर मेरे क्वार्टर पर हमला किया गया. क्वार्टर में सिर्फ परिवार के सदस्य थे. हम राजनीति में है. कुछ भी लिखेंगे. क्षेत्र में कुछ होता है तो रिएक्शन होता है. इससे इन लोगों में बौखलाहट हुई है. हमने किसी का नाम लेकर नहीं लिखा है. पहले भी मुझे मारने की धमकी मिली है. अभी हम झारखंड से बाहर हैं. लौटने के बाद मेरे घर पर हमला करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel