Bokaro News : कैंप दो स्थित समाहरणालय में डीसी विजया जाधव ने मंगलवार को चास नगर निगम क्षेत्र के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा की. कहा : वित्तीय वर्ष 2019-20, 2020-21, 2022-23 के अपूर्ण आवासों को पूर्ण करायें. लाभुकों के आवास को पूर्ण करने के प्रेरित करे. साथ ही प्रतिदिन मॉनीटरिंग करें. अपर नगर आयुक्त अपूर्ण आवासों की प्रगति की प्रतिदिन निगरानी करें. डीसी ने वर्टिकल थ्री (पीएम आवास) के प्रगति की भी समीक्षा की. अपर नगर आयुक्त ने वर्टिकल थ्री के तहत बताया कि 160 फ्लैटों (पांच इकाई) का निर्माण कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. कुछ कार्यों को करना है. डीसी ने संबंधित एजेंसी से समन्वय स्थापित कर कार्य को पूरा करने, चिह्नित लाभुकों को आवास आवंटित करने का निर्देश दिया. शहरी आजीविका मिशन के तहत पीएम स्व निधि योजना के तहत स्ट्रीट वेंडरों को विभिन्न योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया. साथ ही ऋण उपलब्ध कराने को कहा. एसएचजी का गठन कर संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया. आर्थिक समृद्धि को लेकर कुकीज, बिस्किट, चॉकलेट आदि निर्माण कार्य से जोड़ने व मार्केट लिंकेज की दिशा में कार्य की बात कही. अपर नगर आयुक्त ने पुराने नगर निगम भवन से राजस्व बढ़ाने के लिए किराये पर लगाने की बात कहीं. इस पर डीसी ने विज्ञापन तैयार कर प्रस्ताव बढ़ाने को कहा. मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराने को कहा.
शहरी पेयजलापूर्ति योजना का कार्य जल्द पूरा करें :
शहरी पेयजलापूर्ति योजना फेज टू के कार्य को जल्द पूरा करने को कहा. बताया गया कि 75 फीसदी से ज्यादा कार्य पूरा हो गया है. फेज थ्री पेयजलापूर्ति की डीपीआर तैयार कर तकनीकी स्वीकृति के लिए भेजने की बात कही गयी. बताया कि अमृत योजना के तहत दो तालाबों का जीर्णोद्धार हुआ. निगम क्षेत्र के तालाबों को अतिक्रमण मुक्त करने व तामिला जारी कर अतिक्रणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया. शहर को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर लगातार अभियान चलाने व जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया. 15 वें वित्त आयोग के तहत पूर्ण योजनाओं व कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण कराने का अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिया गया. मौके पर अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार, सहायक नगर आयुक्त जयपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.अपने बैंक खाते का एटीएम कार्ड किसी दूसरें को नहीं दें :
मंगलवार को डीसी विजया जाधव ने जिले के अबुआ आवास योजना के लाभुकों को वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 के प्रथम, द्वतीय, तृतीय व चतुर्थ किस्त का भुगतान किया. योजना के लाभुकों से अपील की है कि योजना के किस्त (राशि) को अन्यत्र खर्च नहीं करेंगे. अपूर्ण आवासों को पूरा करने के दिशा में काम करें. डीसी ने कहा : अपने बैंक खाते का एटीएम कार्ड किसी दूसरे को नहीं दें. किसी बिचौलिया के चक्कर में नहीं पड़ें. अगर कहीं कोई दिक्कत-परेशानी होती है, तो आवास समन्वयक, अपने बीडीओ से संपर्क करें. ज्ञात हो कि अबुआ आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 552 लाभुकों के बीच प्रथम (10,20,000), द्वितीय (79,00,000), तृतीय (2,70,00,000) व चतुर्थ (18,00,000) किस्त का कुल 3,77,20,000 राशि भेजा गया. वित्तीय वर्ष 2024-25 के 1373 लाभुकों के बीच प्रथम (2,16,00,000), द्वितीय (2,87,00,000) व तृतीय (79,00,000) किस्त कुल 5,82,00,000 राशि भेजा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है