Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत कथारा कोलियरी बेश वर्कशॉप से माइंस जाने वाले रिपेयरिंग हेवी होलपैक डंपरों के आवागमन रास्ते के किनारे डंप किये गये ओबीआर ढेर को हटाकर कोयला चोरों ने रास्ता बनवा कर अवैध कोयला के चोरी का आसान तरीका ढूंढ निकाला है. सूत्रों ने बताया कि बेश वर्कशॉप से कथारा कोलियरी माइंस जाने-आने का एक मात्र रास्ता है. इसी रास्ते पर कथारा वाशरी कोयला स्टॉक एवं कथारा कोलियरी का कोयला स्टॉक है. सूत्र बताते हैं कि पिछले 15-20 दिनों से इसी रास्ते से होकर दिन रात बाइकों से सैकड़ों टन कोयले की चोरी हो रही है, जो पांच नंबर स्लरी पौंड होते हुए झिरकी-तेनुघाट के रास्ते तालाब (ढोंगी गढ़ा)के पास अवैध कोयले के डिपो में जमा कर बाहर की मंडियों में भेजा जा रहा है. यह क्षेत्र सरहचिया पंचायत व तेनुघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. अवैध कोयले की चोरी से सीसीएल कथारा वाशरी एवं कोलियरी को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है. ओबीआर गिरा कर रास्ते को किया जायेगा बंद : गुरुवार को कथारा कोलियरी खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी एवं कथारा वाशरी पीओ अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इसके पूर्व भी पांच, छह डंपरों से ओबीआर गिराकर रास्ते को बंद किया गया था. बावजूद रास्ता बनवाकर चोर कोयले की चोरी कर रहे हैं. फिर डंपरों से ओबीआर गिराकर रास्ते को बंद कर दिया जायेगा. इधर, तेनुघाट थाना ओपी प्रभारी छटन महतो ने बताया कि कोयला तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

