राकेश वर्मा, बेरमो, इस वर्ष रिकॉर्ड बारिश के कारण बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल बीएंडके एरिया में लगभग पांच लाख टन कोयला उत्पादन हुआ प्रभावित हुआ है. चालू वित्तीय वर्ष के 21 अगस्त तक एरिया ने 21,04,547 लाख टन कोयला उत्पादन किया, जबकि इस अवधि तक का लक्ष्य 41,73,484 लाख टन था. उत्पादन गति को देखते हुए अंदाजा था कि अभी तक एरिया 27 लाख टन उत्पादन कर लेता, लेकिन लगातार बारिश के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है. गत वर्ष के 21 अगस्त तक एरिया ने 18,77,680 लाख टन उत्पादन किया गया था. इस वर्ष एरिया की एकेके ने 21 अगस्त तक 11,61,700 लाख टन उत्पादन किया, जबकि लक्ष्य 24,62,841 लाख टन का था. कारो परियोजना ने 21 अगस्त तक 9,40,727 लाख टन उत्पादन किया है, जबकि लक्ष्य 16,02,178 लाख टन था. वहीं, करोड़ों के घाटे में चल रही बोकारो कोलियरी ने 21 अगस्त तक मात्र दो हजार 120 टन कोयला उत्पादन किया है, जबकि लक्ष्य 1,08,065 लाख टन का था. मालूम हो कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में एरिया ने 70 लाख टन तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 में 71 लाख टन उत्पादन किया था. चालू वित्तीय वर्ष में एरिया का उत्पादन लक्ष्य 11.80 मिलियन टन (118 लाख टन) यानि गत वर्ष से 37 लाख टन बढ़ा कर दिया गया है. इसके कारण चालू वित्तीय वर्ष में कोयला उत्पादन में 12 फीसदी का पॉजिटिव ग्रोथ के बावजूद चालू वित्तीय वर्ष के उत्पादन लक्ष्य से करीब 50 फीसदी पीछे चल रहा है. प्रबंधन के आंकड़े के अनुसार जनवरी से 21 अगस्त तक क्षेत्र में 86 दिन बरसात हुई और 2103 एमएम बारिश हुई है. जबकि गत वर्ष जनवरी से 21 अगस्त तक 70 दिन बरसात हुई थी और 1542 एमएम बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गयी थी. इस वर्ष अभी कुछ दिन और बारिश होने की संभावना है. इस वर्ष जनवरी से 21 अगस्त तक ढोरी एरिया द्वारा दर्ज किये गये आंकड़ों के अनुसार क्षेत्र में 1480 एमएम बारिश हुई है, जबकि गत वर्ष जनवरी से 21 अगस्त तक 1222 एमएम हुई थी. कथारा एरिया प्रबंधन के आंकड़े के अनुसार क्षेत्र में 21 अगस्त तक 1556 एमएम बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गयी, जबकि गत वर्ष 1415 एमएम बारिश हुई थी.
एरिया के महाप्रबंधक ने कहा
बीएंडके एरिया के महाप्रबंधक चितरंजन कुमार ने कहा कि इस वर्ष अभी तक गत वर्ष की तुलना में ज्यादा वर्षा हुई़. इसके कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है. आने वाले समय में निश्चित रूप से उत्पादन सुधरेगा तथा अपने लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में तेज गति से आगे बढेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

