ललपनिया, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के निदेशक मनोहर मरांडी ने अन्य अधिकारियों के साथ शनिवार को साड़म का दौरा किया. 17 सितंबर को राज्य स्तरीय स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर स्थल का निरीक्षण किया. बताया कि यह कार्यक्रम 17 से दो अक्टूबर तक पूरे झारखंड में किया जायेगा. साड़म में उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन पेयजल स्वच्छता सह मद्य निषेध मंत्री योगेंद्र प्रसाद करेंगे. मौके पर सहायक निदेशक अरविंद जायसवाल, स्टेट को-ऑर्डिनेटर आजाद खान, गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग बेरमो के कार्यपालक अभियंता के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

