18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू

Bokaro News : सीसीएल कथारा क्षेत्र में सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हुआ.

कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र में सोमवार को स्वच्छता पखवाड़ा शुरू हुआ. सीएसआर उप प्रबंधक चंदन कुमार ने अधिकारियों व कर्मियों स्वच्छ भारत के निर्माण के लिए सक्रिय भागीदारी की शपथ दिलायी. कहा कि पखवाड़े के तहत पहले सप्ताह में जूट बैग वितरण, विभिन्न कार्यालयों तथा निकटवर्ती गांवों में नुक्कड़ नाटक का मंचन तथा स्वच्छता रथ यात्रा निकाली जायेगी और दूसरे सप्ताह में डस्टबिन स्थापना, विद्यालय व स्वास्थ्य केंद्रों की सफाई तथा परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने जैसे कार्य किये जायेंगे. इसके अतिरिक्त ””””एक पेड़ मां के नाम”””” अभियान के तहत पौधरोपण, छात्रों हेतु रचनात्मक प्रतियोगिताएं तथा कचरे से खाद निर्माण की कार्यशाला आदि का भी आयोजन होगा. 30 जून को ””””कर्मवीर सम्मान”””” के साथ समापन समारोह होगा. मौके पर क्षेत्र के एसओ पीएंडपी अर्जुन प्रसाद, एसओ एक्स अभिजीत दत्ता, एसओ सेल्स आरके वर्णवाल, क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी एसके गुप्ता, एसओ इन्वेस्टमेंट एसएस पाल, सोमेन नियोगी, राकेश कुमार, जीबी पाठक आदि उपस्थित थे.

कथारा में मॉडल टॉयलेट का निर्माण शुरू

सीसीएल कथारा जीएम कार्यालय के निकट सोमवार को मॉडल टॉयलेट का शिलान्यास जीएम संजय कुमार ने किया. टॉयलेट दो भागों में बनेगा, जिसमें महिला, पुरुष के अलावा विकलांग के लिए सुविधा रहेगी. मौके पर एसओ माइनिंग सीबी तिवारी, एसओ पीएंडपी अर्जुन प्रसाद, शंभू कुमार झा, संजय कुमार सिंह, राजीव रंजन, आरके वर्णवाल, एसके गुप्ता, राहुल कुमार सिंह, गुरुप्रसाद मंडल, कृष्ण मोहन, निरंजन विश्वकर्मा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel