चंद्रपुरा, डीवीसी के स्थापना दिवस पर शनिवार को चंद्रपुरा के फुटबॉल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें डीवीसी की टीम को सीआइएसएफ की टीम ने हरा दिया. मैच के पहले हाफ में सीआइएसएफ की टीम एक गोल से आगे रही, मगर दूसरे हाफ में डीवीसी ने बराबरी कर ली. निर्धारित समय तक दोनों टीमें बराबरी पर रही. टाईब्रेकर में भी कई बार दोनों टीमें बराबरी पर रही. निर्णय के लिए दोनों टीमों के दस-दस खिलाड़ियों ने किक मारे और 6–5 से सीआइएसएफ जीत गया. रेफरी जसबिंदर सिंह और लाइन मैन राजवरी टुडू व रवि कुमार थे. इसके पूर्व सीटीपीएस के परियोजना प्रधान वीएन शर्मा, वरीय महाप्रबंधक डाॅ डीसी पांडेय व अभिजीत घोष ने मैच का उद्घाटन किया. विजेता व उप विजेता टीम सहित मैच के बेहतर खिलाड़ी सीआइएसएफ के गोल्रकीपर एनजी सरकार को अधिकारियों ने पुरस्कृत किया. मौके पर सीआइएसएफ के उप कमांडेंट मो बेहरुल इस्लाम लस्कर, इंस्पेक्टर अर्चना, गौतम राय, सुधीर कुमार सहित आरके चौधरी, अनितोश एक्का, परवींद कुमार, अमूल सिंह सरदार, बी महतो, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, अक्षय कुमार, जयंत सरकार, रामकुमार दुबे, अमन टोप्पो, मो सकीब रजा, यदुनंदन प्रसाद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है