चंद्रपुरा, सीआइएसएफ चंद्रपुरा यूनिट की ओर से बुधवार को आग, आपदा जैसी आपात स्थितियों से निबटने को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान यूनिट प्रभारी बहरुल इस्लाम लश्कर ने अधिकारियों व जवानों को बताया कि सीआइएसएफ ने अपने प्रशिक्षण कार्यक्रमों में बड़े सुधार किये हैं. अब सभी जवानों व कर्मियों को आग, आपदा जैसी आपात स्थितियों में प्रथम प्रतिक्रिया देने की ट्रेनिंग दी जायेगी. भर्ती प्रशिक्षण के दौरान ही उन्हें हवाई अड्डा स्क्रीनिंग की पात्रता भी दी जायेगी. जवानों को नयी नीति के तहत फिटनेस ट्रेनिंग दी जायेगी. आतंकवाद रोधी विशेषज्ञों के सत्र, डिजिटल कमान केंद्र और आधुनिक तकनीकों से प्रशिक्षण को और उन्नत करने की योजना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

