रिझुनाथ चौधरी पब्लिक स्कूल, महुआटांड़ में चंद्रप्रकाश चौधरी फाउंडेशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय इंटर स्कूल कार्निवल और सांसद खेल महोत्सव शनिवार से शुरू हुआ. मुख्य अतिथि गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक निर्मल महतो व गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, स्कूल के सचिव धनेश्वर महतो ने उद्घाटन किया. सांसद ने कहा कि सफल वही होता है, जो हार से डरता नहीं और बार-बार कोशिश करता है. उन्होंने स्कूल के विकास और बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिया. मांडू विधायक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है.
प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न स्कूलों के सैकड़ों विद्यार्थी भाग ले रहे हैं. पहले दिन रंगोली, ड्रॉइंग, अंग्रेजी व हिंदी निबंध, क्विज, गणित दौड़, ग्रुप डांस, सोलो डांस, फैंसी ड्रेस, मेंहदी, आर्ट और क्राफ्ट आदि प्रतियोगिताएं हुईं. विजेताओं को अतिथियों ने शिल्ड, ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया. मौके पर जिप सदस्य अरविंद करमाली, निदेशक भागीरथ कुमार, प्रधानाध्यापिका श्वेता मिश्रा, इंद्रनाथ महतो, उप प्रमुख अनिल कुमार महतो आदि थे.बीआरएल डीएवी स्कूल में युवा संसद का आयोजन
बीआरएल डीएवी स्कूल भंडारीदह में शनिवार को युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन मुख्य अतिथि एसआरयू बोकारो के अधिशासी निदेशक पीके रथ, विशिष्ट अतिथि सीजीएम एसआरयू पीसी मिश्रा, एसआरयू भंडारीदह के जीएम एस सेन, डीजीएम आलोक सिंह, डीजीएम केसी कोरी, विद्यालय प्राचार्य आरके सिंह ने किया. इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में निर्मित स्वामी दयानंद सरस्वती के भीति चित्र (दीवार पर की गयी कलाकृति) का भी अनावरण मुख्य अतिथि ने किया. युवा संसद में विद्यार्थियों ने संसदीय प्रक्रियाओं का अनुकरण करते हुए विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षणिक मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की. मुख्य अतिथि ने कहा कि युवा संसद में विद्यार्थियों ने वाद -विवाद, नीति निर्माण की प्रक्रिया एवं संसदीय कार्यप्रणाली का जो प्रदर्शन किया, वह काबिले तारीफ है. प्राचार्य ने कहा कि युवा संसद बच्चों में नेतृत्व क्षमता, लोकतांत्रिक मूल्यों और जिम्मेदार नागरिकता के गुणों का विकास करने का महत्वपूर्ण माध्यम है. प्राचार्य के कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार करने के लिए शिक्षिका ज्योति दीक्षित को सम्मानित किया. मौके पर डीएवी ढोरी के प्राचार्य अमिताभ दास गुप्ता सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

