10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैत्र नवरात्र शुरू, भक्ति में डूबे लोग

चैत्र नवरात्र शुरू, भक्ति में डूबे लोग

फुसरो.

पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पिछरी बस्ती स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में भी कलश स्थापना के साथ पूजा शुरू हुई. पुजारी पंडित नरेश शास्त्री एवं सहयोगी पवन पाठक ने पूजा करायी. मुख्य यजमान मुकेश मिश्रा थे. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष गणेश मिश्रा, सचिव दीपक मिश्रा, कोषाध्यक्ष गुलचंद मिश्रा, उपाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा, उप सचिव बिरंची मिश्रा, संरक्षक पूर्व मुखिया छत्रधारी मिश्रा, पूर्व सरपंच रतन कुमार मिश्रा, नकुल मिश्रा, देवीलाल मिश्रा, राकेश मिश्रा, पंकज मिश्रा, चुन्नू मिश्रा, बजरंगी मिश्रा, विनोद साव, तपन मिश्रा, धीरज मिश्रा, कौशल मिश्रा, रितेश मिश्रा, निकु मिश्रा, लव कुश मिश्रा आदि मौजूद थे. बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल में महावीर मंदिर परिसर स्थित वासंतिक दुर्गा पूजा मंडप में कलश स्थापना के साथ ही पुजारी भागीरथ दूबे व अजीत मिश्रा द्वारा पूजा शुरू की गयी. यहां सप्तमी को मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. मौके पर सच्चिदानंद यादव, श्रवण सिंह, ब्रज किशोर सिंह, प्राण गोपाल सेन, महादेव राम, कृष सकूजा, अरिहंत आदि मौजूद थे.

गांधीनगर.

रामनगर स्थित श्री श्री महारानी देवी मंदिर प्रांगण में विधि-विधान से पूजा शुरू हुई. मंदिर में कलश स्थापना कर दुर्गा सप्तशती पाठ शुरू किया गया. पुरोहित विष्णु पांडेय और यजमान रामधार सहानी व राजेश्वरी देवी थे. मौके पर बिंदा प्रसाद, अर्जुन निषाद, बलराज साहनी, जयप्रकाश मल्लाह, जोगेन्दर सहानी, मदन निषाद, मनोज प्रसाद, रिंकु कुमार निषाद, वश्विनाथ सहानी, अजय सहानी, दिलीप सहानी, दीपक सिंह, संजय कुमार गुप्ता, जितेन्द्र सहानी, संतोष सहानी, शंभू पासवान, भोला सिंह, केएन सिंह, गुप्तेश्वर प्रसाद, चेत नारायण सिंह, कृत राम, महावीर राम, प्रेमचंद प्रसाद, सोनी देवी, रुबी कुमारी, कमली देवी आदि श्रद्धालु उपस्थित थे.

कथारा.

अखिल विश्व गायत्री परिवार के स्थानीय साधकों द्वारा मंगलवार को गायत्री ज्ञान मंदिर कथारा में विधि-विधान के साथ कलश स्थापना कर चैत्र नवरात्रि अनुष्ठान शुरू किया गया. इस अनुष्ठान में साधक नौ दिनों तक नियमों का पालन करते हुए 24 हजार गायत्री मंत्र का जप करेंगे. गायत्री परिवार गोमिया प्रखंड समन्वयक पंचदेव प्रसाद यादव ने बताया कि चतरोचट्टी, ढेढे, कर्माटांड़, आइइएल गवर्मेंट कॉलोनी, खम्भरा बस्ती, गोमिया बस्ती के शाखाओं में भी अनुष्ठान शुरू किया है. कथारा मंदिर में आचार्य पुष्पा सिंह, रीना सिन्हा, पुष्पा वर्णवाल, शीला देवी, कर्माटांड़ में अजीत कु. गुप्ता, गोमिया में केशव प्रजापति, चतरोचट्टी में सुरेश प्रसाद व दुलार चंद महतो, आइइएल में भुवनेश्वर अग्रवाल और खम्भरा बस्ती में वीणा देवी व प्रभा देवी ने कलश स्थापना का विधान किया. मौके पर कथारा मंदिर में जितेंद्र चौहान, सीताराम चौहान, हरि प्रसाद, शंभू वर्णवाल, कलावती देवी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

गोमिया.

मंगलवार को कलश स्थापना के साथ चैती दुर्गा पूजा शुरू हुई. गोमिया क्षेत्र के आइइएल गवर्नमेंट काॅलोनी स्थित दुर्गा मंडप, गोमिया बस्ती के मध्य दुर्गा मंदिर व काली मंडप, खुदगड़ा दुर्गा मंदिर, हजारी बस्ती दुर्गा मंदिर आदि में पूजा का आयोजन हो रहा है. पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की पूजा की गयी. गवर्नमेंट कॉलोनी स्थित दुर्गा मंडप के पास पांच दिनों का मेला सह मीना बाजार लगेगा. गोमिया बस्ती के मध्य दुर्गा मंदिर व काली मंडप में विजयादशमी के दिन मेला लगता है. कई जगह धार्मिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है.

चंद्रपुरा.

कमला माता पहाड़ी मंदिर में मंगलवार से नौ दिन का पाठ शुरू हुआ. पुजारी ललन पांडेय ने अनुष्ठान कराये. पहले दिन काफी संख्या में श्रद्धालु पाठ में भाग लेने व पूजा के लिए पहुंचे. मौके पर प्रेम कुमार, भीम महतो, भूषण प्रसाद, भागीरथ वर्मा, सपन गोरांई, एचके हलदर आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें