बेरमो, एशिया कप के फाइनल मैच में रविवार की रात को पाकिस्तान के खिलाफ भारत को मिली जीत पर जारंगडीह भगत सिंह चौक के समय खेलप्रेमियों ने जश्न मनाया. जमकर आतिशबाजी की गयी तथा मिठाईयां बांटी गयी. रवि सिंह राठौड़ व विक्की यादव ने कहा कि भारत के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. तिलक वर्मा और संजू सैमसन की शानदार पारी के दम पर यह जीत मिली. मौके पर शशि कुमार, अतुल विश्वकर्मा, विनेश मंडल, कमलेश रजक, रवि साव, चंदन गुप्ता सहित कई लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

