Bokaro News : ईद मिलादुन्नबी को लेकर एसपी हरविंदर सिंह ने गुरुवार को जरीडीह बाजार एवं कुरपनिया बाजार का भ्रमण कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. झंडा चौक स्थित मित्र परिषद पुस्तकालय में क्षेत्र के गणमान्य लोगों से ईद मिलादुन्नबी की तैयारी और जुलूस के रुट चार्ट की जानकारी ली. एसपी ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी को लेकर वे पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं और विधि-व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. साथ ही तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं. जहां-जहां त्योहार मनाये जा रहे हैं, वहां लोगों से मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से आपसी सौहार्द के साथ मनायें. मित्र परिषद पुस्तकालय में व्यवसायियों की ओर से अग्रवाल कल्याण महासभा के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने एसपी को श्रीफल देकर व अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया. इससे पूर्व एसपी ने झिरकी, जारंगडीह आदि क्षेत्रों का भी दौरा कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर बेरमो डीएसपी वशिष्ठ नारायण सिंह, थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह सहित रिजु खान, अरशद आरफीन, शान कुरैशी, बबलू सिद्दीकी, मो इफ्तिखार, मो इमरान, फिरोज कुरैशी, मो रिजवान, रोबिन कैसेरा, शंभु सोनी, प्रदीप साव सहित कई पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

