कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह कोलियरी ओपेन कास्ट माइंस में कार्यरत साधु भुइयां (56 वर्ष) की मौत सोमवार की सुबह में हो गयी. रविवार की रात ड्यूटी के बाद ढोरी स्थित पांच नंबर धौड़ा आवास लौटने के क्रम में फुसरो मुख्य बाजार में अचानक गिर गये थे. ढोरी रीजनल अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
मृतक के पुत्र को दिया गया नियोजन
सूचना मिलने पर जारंगडीह कोलियरी के कर्मी और श्रमिक प्रतिनिधि अस्पताल पहुंचे और मृत कर्मी के आश्रित को तत्काल नौकरी देने की मांग की. शाम में प्रबंधन की ओर से ढोरी अस्पताल में मृत कर्मी के पुत्र विकास कुमार को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र दिया गया. मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जायेगा. मौके पर कार्मिक प्रबंधक गुरु प्रसाद मंडल सहित कई अधिकारी, श्रमिक प्रतिनिधि निजाम अंसारी, विल्सन फ्रांसिस, शकील आलम, कमोद प्रसाद, कमलेश कुमार गुप्ता, रमेश पासवान, गोवर्धन रविदास, अजय राम, जितेंद्र पासवान, प्रकाश दुसाध, नकुल रविदास, धीरेंद्र भारती, राहुल दिगार, राजेश कुमार, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

