फुसरो, सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के करगली बाजार स्थित सब स्टेशन में शुक्रवार को कैपेसिटर बैंक 1080 ब्लास्ट होने से आग लग गयी. यहां लगे तीन में से एक कैपेसिटर बैंक पूरी तरह जल गया. इसकी कीमत लगभग साढ़े सात लाख रुपये है. ब्लास्ट के बाद आग धीरे-धीरे भयावह रूप ले चुकी थी. कर्मचारियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बालू व पानी से आग बुझाने का कार्य शुरू किया. बाद में ढोरी क्षेत्र का दमकल वाहन पहुंचा और लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना की जानकारी पाकर ढोरी क्षेत्र के एसओइएंडएम गौतम मोहंती सहित कई अधिकारी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. अगलगी के कारण कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. कर्मचारियों ने बताया कि कैपेसिटर बैंक के अधिक हिट होने कारण ब्लास्ट होने की आशंका है. पास में ही दो ओर कैपेसिटर बैंक सहित कई ट्रांसफाॅर्मर व स्विच लगे थे. लेकिन आग पर काबू पा लेने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गयी. एसओइएंडएम ने बताया कि एमआरएसएस में तीन कैपेसिटर बैंक लगे हुए हैं, जिससे बिजली का वोल्टेज कंट्रोल किया जाता है. घटना की विभागीय जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

