फुसरो नगर, भंडारीदह रेलवे पुल के नीचे केबल का किट जल जाने से भंडारीदह से सटे चिरुडीह, अलारगो, फुलवारी, उपरबंधा, गुंजरडीह, तारमी, लुपसाडीह, सरैयटांड़, मुंगो आदि गांवों में बुधवार की सुबह से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. फुसरो विद्युत सबस्टेशन के पिछरी फीडर से चंद्रपुरा व नावाडीह प्रखंड के गांवों में भंडारीदह होकर 11 केवीए बिजली आपूर्ति की गयी है. बारिश के कारण रेलवे पुल के नीचे लगा केबल का किट जल गया. मरम्मत कार्य चल रहा है. विद्युत विभाग के जेइ केआर टुडू ने कहा कि गुरुवार को केबल में नया किट लगाया जायेगा.
तेनुघाट में 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप
तेनुघाट. तकनीकी समस्या के कारण तेनुघाट क्षेत्र में भी बुधवार दिन दस बजे से गुरुवार शाम तक अधिकतर समय बिजली गुल रही. लोगों का कहना है कि हल्की बारिश व हवा चलने पर अक्सर गोमिया व कथारा फीडर से जुड़े क्षेत्र में बिजली गुल हो जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

