12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : विश्वकर्मा पूजा की तैयारी को लेकर बाजारों में रही चहल-पहल

Bokaro News : देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है.

फुसरो, देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा को लेकर सीसीएल, डीवीसी की परियोजनाओं सहित वाहन स्टैडों में तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. कई जगह भव्य पंडाल व आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. सीसीएल की कई परियोजनाओं में लोकल सेल कमेटी के अलावा प्रबंधन द्वारा भी भव्य रूप से पूजा की तैयारी की गयी है. कई सरकारी, गैरसरकारी संस्थानों सहित जगह-जगह प्रतिमा व तस्वीर स्थापित कर पूजा की जायेगी. मंगलवार को पूजा के सामानों की खरीदारी के लिए फुसरो बाजार में चहल-पहल रही. विश्वकर्मा पूजा में लोग अपने वाहनों की भी पूजा करते हैं. इसलिए शनिवार को वाहनों की धुलाई को लेकर वाशिंग सेंटरों में देर रात तक कतारें लगी रही. सीसीएल ढोरी एरिया और बीएंडके एरिया की विभिन्न परियोजनाओं, वर्कशॉप, एक्सकैवेशन, वाशरी आदि में विश्वकर्मा पूजा की जायेगी. साथ ही माइंसों में कार्य रहने वाली आउटसोर्सिंग कंपनियां, ट्रांसपोर्टिंग कंपनी सहित गैराज, फुसरो बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड, कार स्टैंड, पुराना बीडीओ ऑफिस कार व ऑटो स्टैंड में भी प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी. कई जगह जागरण का आयोजन किया जायेगा और मेला भी लगेगा.

पहले सजावट का सामान लेकर राजस्थान से बेरमो आते थे पांच सौ परिवार

बेरमो. विश्वकर्मा पूजा को लेकर फुसरो सहित क्षेत्र के बाजारों में फल, फूल, सजावट के सामान तथा पूजन सामग्री की कई अस्थायी दुकानें लगी हैं. फुसरो के बाटागली के समीप राजस्थान के बेलवार से आये चर्चित स्व मस्तान बाबा के परिजनों ने दोपहिया व चारपहिया वाहनों को सजाने के लिए हाथों से बनाये गये विभिन्न प्रकार के झालर, माला, गुलदस्ता आदि की दुकानें लगायी गयी हैं. यह परिवार यहां लगभग 52 वर्षों से लगा रहा है. अभी स्व मस्तान बाबा के पुत्र मो मुन्ना, पोता मो अरमान, एलएक्स रॉकी आदि ने दुकान लगाया है. पहले विश्वकर्मा पूजा के एक माह पहले से फुसरो बाजार में राजस्थान से करीब पांच सौ परिवार वाहनों के सजाने वाे सामानों के साथ आ जाया करते थे. उस वक्त बेरमो की नामी गिरामी ट्रांसपोर्टर व ठेकेदारों के यहां विश्वकर्मा पूजा की धूम देखते ही बनती थी. राजस्थान से सजावट का सामान लेकर आने वाले लोग खुद वाहनों को सजाते भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel