बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी सेंट्रल मार्केट के स्वर्ण व्यवसायी अरविंद कुमार ठाकुर के पुत्र अमित कुमार से 27 लाख 20 हजार रुपये की ठगी हुई है. उन्होंने बोकारो थर्मल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले का अनुसंधानक अनि अजीत कुमार को बनाया गया है. अमित कुमार ने आवेदन में बताया कि मोबाइल नंबर 7717300344 से फोन आया था. उधर से बताया कि वह मानसी शर्मा है और वह लुधियाना पंजाब से 13 बैरेल शराब कंपनी की एमडी है. कंपनी झारखंड में कारोबार करना चाहती है. कारोबार में सहयोगी बनने के लिए लुधियाना आकर संपर्क करें. मोबाइल पर कई बार की बातचीत के बाद वह लुधियाना गया और बात की. मानसी शर्मा और उसके सहयोगियों ने कारोबार के एवज में 27 लाख 20 हजार रुपये लिये. यह पैसा गोमिया स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा से ट्रांसफर किया था. बाद में जानकारी मिली कि उक्त कंपनी और कंपनी के अन्य लोगों ने इसी प्रकार की ठगी कई अन्य राज्यों में भी की है. बोकारो थर्मल के इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच के लिए टीम को पंजाब भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है