फुसरो, बेरमो थाना क्षेत्र अंतर्गत फुसरो-चंद्रपुरा मुख्य मार्ग में खास ढोरी के पास गुरुवार की रात को तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में आने से फुसरो बाजार निवासी दवा व्यवसायी बजरंग चांडक घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें सीसीएल के केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया. श्री चांडक का एक पैर फ्रेक्चर हो गया है और सिर पर भी गंभीर चोट आयी है. चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार श्री चांडक मोटरसाइकिल से फुसरो से चंद्रपुरा की ओर जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से आ रहे एसयूवी ने ओवरटेक करने के दौरान टक्कर मार दी. घटना के बाद चालक एसयूवी लेकर भाग लगा. स्थानीय युवकों ने फुसरो में उसे पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

