21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : बीटीपीएस : पांच दिन बाद बिजली उत्पादन शुरू

BOKARO NEWS : बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट (बीटीपीएस) से पांच दिनों के बाद रविवार की रात को बिजली उत्पादन शुरू किया गया.

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले ए पावर प्लांट (बीटीपीएस) से पांच दिनों के बाद रविवार की रात को बिजली उत्पादन शुरू किया गया. मालूम हो कि 16 अक्टूबर की सुबह प्लांट के टरबाइन फ्लोर से नीचे एचटी पैनल में शार्ट सर्किट के कारण आग लगने के कारण उत्पादन ठप हो गया था. सोमवार को दोपहर ढाई बजे यूनिट को लाइटअप किया गया. रात दस बजे के बाद यूनिट सिंक्रोनाइज हुआ. सोमवार को यूनिट से 350 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा रहा था. जीएम ओएंडएम एस भट्टाचार्य ने कहा कि नूरी नगर स्थित ऐश पौंड भरा होने के कारण यूनिट को कम लोड पर चलाया जा रहा है.

बीटीपीएस और सीटीपीएस के एचओपी बदले गये

बीटीपीएस के एचओपी आनंद मोहन प्रसाद, सीटीपीएस के एचओपी मनोज कुमार ठाकुर और बीटीपीएस के जीएम ओएंडएम एस भट्टाचार्य सहित डीवीसी के विभिन्न प्रोजेक्टों के 21 वरीय अभियंताओं का तबादला किया है. इस संबंध में डीवीसी मुख्यालय के इडी एचआर सत्येंद्रनाथ दत्ता ने सोमवार को आदेश जारी किया है. बीटीपीएस एचओपी श्री प्रसाद को मैथन का कोल को-ऑर्डिनेशन बनाया है. नेशनल मिशन नई दिल्ली में प्रतिनियुक्त सुशील कुमार अरजरिया को बीटीपीएस का नया एचओपी बनाया गया है. श्री भट्टाचार्य को कॉरपोरेट प्लान कोलकाता भेजा गया है. कंस्ट्रक्शन के जीएम मृत्युंजय प्रसाद को बीटीपीएस का नया जीएम ओएंडएम बनाया गया है. सीटीपीएस एचओपी श्री ठाकुर को कोडरमा का एचओपी, कोडरमा के एचओपी दिलीप कुमार सिंह को मैथन, मैथन के अभिजीत चक्रवर्ती को कोलकाता, इएमपीसी कोलकाता के अभय कुमार श्रीवास्तव को पंचेत एचओपी, कोलकाता के विजयानंद शर्मा को चंद्रपुरा का एचओपी, रघुनाथपुर ओएंडएम के रबिंद्र कुमार सामल को रघुनाथपुर का एचओपी, मीजिया के डीजीएम आरके साहू को कोलकाता, कोडरमा के डीजीएम रंजीत सिंह को कोनार का इंचार्ज, कोनार के इंचार्ज अजय कुमार को कोडरमा भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें