Bokaro news: नई दिल्ली में मंगलवार को बोनस को लेकर एनजेसीएस की चौथी बैठक हुई. बैठक में बोनस को लेकर सेल प्रबंधन और यूनियन के बीच बात बन गई. बीएसएल सेल के इतिहास में पहली बार कर्मियों को बंपर बोनस मिला है. कर्मियों को बोनस के मद में 28,000 रूपए का भुगतान किया जाएगा, जबकि परफॉर्मेंस के मद में 12,500 रुपए दिए जाएंगे. इस तरह कर्मियों के बीच 40,500 रुपए का भुगतान होगा. राशि का भुगतान दो किश्तों में होगा. दो - तीन दिन के अंदर कर्मियों के खाते में 31,000 रुपये की राशि आ जाएगी. शेष राशि का भुगतान मार्च 2023 के पहले होगा. सेल प्रबंधन ने यूनियन को दो माह के अंदर बोनस फॉर्मूला बनाने की भी बात कही.
बोनस एग्रीमेंट पर यूनियन नेताओं ने किया हस्ताक्षर
बोनस एग्रीमेंट पर यूनियन नेताओं ने हस्ताक्षर कर दिया है. दिन भर चली बहस के बाद रात लगभग नौ बजे बोनस पर सहमती बनी. 2021 में कर्मियों को 21,000 रूपए बोनस मिला था. बैठक में यूनियन की ओर से इंटक के जी संजीवा रेड्डी व बी एन चौबे, सीटू से ललित मोहन मिश्र, एमएमएस के संजय बड़वाकर व राजेंद्र सिंह, एटक से डी आदिनारायण व रामाश्रय प्रसाद सिंह मौजूद रहें. बैठक में यूनियन 44,000 से घटकर 42,000 तक आई. उधर प्रबंधन 26,000 से बढ़कर 40, 500 तक पहुंची. प्रबंधन ने बोनस मद में 28,000 और परफॉर्मेंस मद में 12, 500 रूपए दिए है. राशि का भुगतान दो किश्तों में किया जाएगा. बैठक शुरू होते ही प्रबंधन ने 29,400 रूपए बोनस का प्रस्ताव दिया. यूनियन 44,000 रुपए पर अड़ी रही. बहुत देर तक प्रबंधन और यूनियन के बीच कहा सुनी होते रही. प्रबंधन की ओर से पांच साल के फॉर्मूले का भी ऑफर दिया गया. इसपर यूनियन ने पहले प्रॉफिट के आधार पर बोनस देने की मांग की उसके बाद फॉर्मूले पर चर्चा करने की बात कही. सेल प्रबंधन की ओर से डायरेक्टर पर्सनेल केके सिंह व डायरेक्टर फाइनेंस एसके तुलसियानी शामिल हुए.
बोकारो के बाजार में आएंगे 30 करोड़ से अधिक रुपये
बीएसएल कर्मियों के बीच दो दिन के अंदर 31,000 रुपए का भुगतान किया जाएगा. इससे बोकारो के बाजार में 30 करोड़ से अधिक रुपये आएंगे. बीएसएल में कर्मियों की संख्या लगभग 10 हजार है. बोनस की राशि का इंतजार कर्मियों के साथ-साथ बोकारो का बाजार भी कर रहा था. प्रथम किस्त का भुगतान होते ही बाजार की रौनक लौटेगी. यहां उल्लेखनीय है की दुर्गा पूजा के मौके पर बीएसएल कर्मियों के बीच बोनस की राशि का भुगतान किया जाता है. बोनस की राशि से बीएसएल के 10 हजार सहित सेल के 55 हजार कर्मी लाभांवित होंगे. कर्मियों को बोनस 40,500 रुपये मिलेगा. जबकि प्रशिक्षियों के लिए यह राशि 33,000 होगा.
बीएसएल में कब कितना बोनस
वर्ष बोनस (रुपये में)
2008 - 16,000
2009 - 15,680
2010 - 18,040
2011 - 18,040
2012 - 18,040
2013 - 18,040
2014 - 18,040
2015 - 9,000
2016 - 10,000
2017 - 11,000
2018 - 13,000
2019 - 15,500
2020 - 16,500
2021 - 21,000
2022 - 40500