बोकारो/तलगड़िया, चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीटी लाइन स्थित बांधडीह रेलवे साइडिंग में मंगलवार की सुबह हुई गोलीबारी की घटना के बाद क्षेत्र में तनाव कम हो गया है. हालांकि बुधवार को गोलीकांड से डरे-सहमे मजदूरों ने काम पर लौटने से इंकार कर दिया है. रेलवे साइडिंग पर निर्माण कार्य भी ठप हो गया है. इधर, गोलीकांड में गंभीर रूप से घायल ट्रैक्टर चालक जादू हाड़ी का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में चिकित्सकों की निगरानी में चल रहा है. परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र में रंगदारी व ठेकेदारी विवाद को लेकर लगातार झगड़ा होता है. इसकी शिकायत पहले भी पुलिस को दी गयी थी.
पुलिस ने कामगारों को सुरक्षा का दिलाया भरोसा
एसआइटी के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को भी घटनास्थल का दौरा किया. कामगारों को सुरक्षा भरोसा दिलाया व काम शुरू करने को कहा. स्थल पर कामकाज शुरू करने की कोशिश शुरू कर दी गयी है. लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. पता करने की कोशिश की जा रही है कि बाइक सवार किधर से आये थे. गोली चलाने व पर्चा फेंकने के बाद किधर फरार हुए. कई जगहों पर पुलिस अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है. पुलिस की टीम ने टोल प्लाजा पर भी जांच-पड़ताल की. साथ ही साथ क्षेत्र में रहनेवाले दागी लोगों पर भी नजर रख रही है. बाहर से आनेवाले युवकों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है. इधर, ग्रामीणों ने जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे : एसपी
इस संबंध में एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि एसआइटी में शामिल पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. जांच टीम की मॉनिटरिंग की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्त में होंगे. मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

