बोकारो, सेक्टर चार सिटी सेंटर स्थित इएसआइसी डिस्पेंसरी में मंगलवार को स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान चलाया गया. इस दौरान महिलाओं की ब्लड प्रेशर, मधुमेह, वजन, हीमोग्लोबीन सहित अन्य जांच की गयी. एमओ आइसी डॉ रणधीर कुमार सिंह ने कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए. ध्यान रखें कि शरीर में खून की कमी नहीं हो. समय-समय पर प्राथमिक जांच बीपी, मधुमेह, वजन आदि की जांच जरूर करानी चाहिए. इससे संभावित बीमारियों के एलार्मिंग का पता चलता है. शिविर में इएसआइसी से निबंधित व आसपास रहनेवाली 55 से अधिक महिलाओं ने जांच करायी. परामर्श के साथ-साथ जरूरी दवा भी महिलाओं को नि:शुल्क दी गयी. मौके पर बड़ा बाबू जफर कमाल तनवी, देव कुमार शर्मा, विशाल वर्मा, नेहा रानी, धीरेंद्र कुमार, अरविंद गुप्ता, अभिषेक मिश्रा, निशा परवीन, अजय कुमार, रितेश शर्मा, विधान शर्मा, वीरेंद्र मिश्र, जमुनी देवी, बैजंती देवी, विक्की हाड़ी आदि मौजूद थे.
जीजीपीएस बोकारो के जीके मिश्रा को मिला गार्गी मंजू सम्मान
बोकारो, रांची में टेंडर हार्ट विद्यालय में शनिवार को गार्गी मंजू सम्मान 2025 समारोह आयोजित हुआ. इसमें जीजीपीएस बोकारो के भौतिकी विभागाध्यक्ष और सीनियर विंग के प्रभारी जीके मिश्रा सम्मानित हुए. उन्हें एक पदक, स्मृति चिन्ह, सम्मान चिह्न और 11 हजार रुपये का चेक दिया गया. मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, कलाकार शैलेश लोढ़ा सहित 20 राज्यों के शिक्षक शामिल थे. सम्मानित होने पर प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार, जीजीइएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह और सचिव एसपी सिंह ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

