10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : डांडिया उत्सव में जम कर झूमी महिलाएं

Bokaro News : रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स ने सोमवार की देर शाम नयामोड़ वेस्टर्न फाॅर्म में डांडिया सेलिब्रेशन का आयोजन किया.

बोकारो, रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स ने सोमवार की देर शाम नयामोड़ वेस्टर्न फाॅर्म में डांडिया सेलिब्रेशन का आयोजन किया. सदस्यों व परिवारों ने भक्ति गीतों और पारंपरिक डांडिया धुनों पर झूमकर नवरात्रि की भावना को प्रदर्शित किया. रंग-बिरंगे परिधान, आकर्षक कदमताल और मधुर संगीत ने पूरे माहौल को सांस्कृतिक उत्सव का रूप दे दिया. अध्यक्ष मिनी स्टीफन कपूर ने कहा कि डांडिया उत्सव केवल नृत्य और मनोरंजन नहीं है, बल्कि परिवारों और मित्रों को नवरात्रि की सच्ची भावना में एकजुट करने का अवसर है. सचिव मोहित अग्रवाल ने रोटरी परिवार के रिश्तों को और मजबूत बनाने में मदद करते हैं. रोटरी क्लब ऑफ बोकारो व चास के सदस्यों ने भी भाग लिया.

सार्वजनिक दुर्गा पूजा सेक्टर-01 सी में हुआ रंगारंग कार्यक्रम

बोकारो, सार्वजनिक दुर्गापूजा सेक्टर-01 सी में मंगलवार को धुनूची, डांडिया सहित कई रंगारंग कार्यक्रम किया गया. इसमें महिलाओं और बच्चियों के लिए कमेटी की ओर से मेंहदी का आयोजन भी किया गया था. छोटे बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता करायी गयी. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार, सचिव दिलीप कुमार गोंड, कोषाध्यक्ष पवन कुमार आदि मौजूद थे.

अष्टमी पर धूमधाम से हुई मां दुर्गा की पूजा

जैनामोड़, जरीडीह में अष्टमी पर मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से की गयी. यहां स्थापित पूजा पंडाल में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही. इस दौरान भक्तों ने मां दुर्गा की आराधना की और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel