जैनामोड़, जरीडीह प्रखंड क्षेत्र के अरालडीह पंचायत के जगासुर में आंगनबाड़ी केंद्र (कोड संख्या 111) के पोषक क्षेत्र के ग्रामीणों ने गुरुवार को सेविका पद पर चयन का विरोध जताया है. ग्रामीणों का कहना है कि सीडीपीओ को आवेदन देकर जातीय जनगणना कराने के बाद चयन कराने की मांग की गयी थी. पोषण क्षेत्र में जाति जनगणना के अनुसार महली जाति की जनसंख्या ज्यादा है, लेकिन अधिकारियों द्वारा पोषक क्षेत्र के बाहर की अभ्यर्थी का चयन कर लिया गया है.
गांव की नमिया देवी को सेविका बनाने पर बनी थी सहमति
ग्रामीणों ने आमसभा कर गांव की नमिया देवी को सेविका बनाने पर सहमति जतायी थी, लेकिन आंगनबाड़ी से जुड़े पर्यवेक्षक द्वारा सर्वे मनमानी करते हुए गलत तरीके से अभ्यर्थी का चयन किया गया हैं. ग्रामीणों ने उपायुक्त से जांच की मांग की है. समाजसेवी प्रभास कुमार गंझू ने कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए.
सर्वे के अनुसार किया गया चयन : सीओ
इधर, जरीडीह सीओ प्रणव ऋतुराज ने कहा कि सर्वे के अनुसार केंद्र संख्या 111 के पोषण क्षेत्र में सबसे ज्यादा जनसंख्या ओबीसी वर्ग की है. इसे देखते हुए ही सेविका का चयन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

