40.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : पॉल्ट्री फार्म के खिलाफ ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

Bokaro News : चास प्रखंड के काशीझरिया टोला बुकाटांड़ गांव का मामला, ग्रामीणों का आरोप : पॉल्ट्री फार्म से निकल रही बदबू से जीना दूभर, फैल रही बीमारियां

Audio Book

ऑडियो सुनें

पिंड्राजोरा, चास प्रखंड के काशीझरिया टोला बुकाटांड़ गांव के ग्रामीणों ने वृहद रूप से संचालित पॉल्ट्री फॉर्म से निकल रही बदबू को लेकर शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने कहा कि पॉल्ट्री फार्म के कारण कई परेशानियां हो रही है. इससे निकल रही बदबू से क्षेत्र में बीमारी फैल रही है. इसकी चपेट ग्रामीण व पशु दोनों आ रहे हैं. गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. जीना दूभर हो गया है.

कार्रवाई करे प्रशासन नहीं, तो करेंगे उग्र आंदोलन

गांव की कलावती देवी, सीमा देवी, उमा देवी, चंदना देवी, जयंती देवी, ममता देवी, सुचित्रा देवी, कल्याणी देवी, रिंकू देवी, सुनीता देवी, छवि देवी, खुशबू कुमारी सिंह, सुलोचना कुमारी, गानू देवी, आशा देवी, चपला देवी, पिंकी देवी, प्रवीण गोप, सुदर्शन सिंह, रघुनाथ सिंह, विजय सिंह सहित अन्य ने पॉल्ट्री फार्म को बंद करवाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी चास व सिविल सर्जन बोकारो को हस्ताक्षरित लिखित पत्र दिया जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रशासन इस पर कार्रवाई नहीं करता है, तो हम लोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल, एक गंभीर

पेटरवार, पेटरवार-गागा ग्रामीण सड़क पर अरजुवा गांव के निकट बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर जाने के कारण बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये. इनमें एक युवक की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. घटना शुक्रवार की रात्रि आठ बजे की है. बताया जाता है कि अरजुवा पंचायत के चिरूवा बेड़ा गांव निवासी सुखलाल सोरेन (30 वर्ष), रामलाल मरांडी (20 वर्ष) और सुखदेव मुर्मू (8 वर्ष) बाइक से गागा से अपने घर लौट रहे थे कि अरजुवा के पास खतरनाक मोड़ में बाइक चालक अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क पर गिरकर घायल हो गए. सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार की और गंभीर रूप से घायल सुखलाल सोरेन को सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel