कसमार, पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय, कसमार में बुधवार को चार विविध आयोजन हुए. स्किल डेवलपमेंट प्रदर्शनी-सह-प्रतियोगिता, विश्व हाथ धुलाई दिवस, डिस्लेक्सिया जागरूकता रंगोली प्रतियोगिता, और मिसाइल मैन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन हुआ. प्रदर्शनी में नौवीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं ने आइटी, पर्यटन और तकनीकी नवाचार से जुड़ी लगभग दो दर्जन प्रदर्शनी प्रस्तुत कीं. इसी क्रम में विश्व हाथ धुलाई दिवस पर इको क्लब के नेतृत्व में हाथ की स्वच्छता पर आधारित नृत्य, नाटक और व्याख्यान प्रस्तुत किए गए. विद्यार्थियों ने रैली निकालकर आसपास के समुदाय को स्वच्छ हाथ, सुरक्षित जीवन का संदेश दिया. प्रार्थना सभा में शंख सदन के नेतृत्व में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की. डिस्लेक्सिया जागरूकता अभियान के तहत चारों सदनों के बीच रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें प्रतिभागियों ने रंगों के माध्यम से सीखने की चुनौतियों पर सुंदर संदेश दिए. कार्यक्रमों में प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ रणजीत कुमार झा सहित रामबाबू शुक्ल, डॉ अवनीश कुमार झा, महाकांत झा, अशोक कुमार रजवार, धनंजय कुमार, परमेश्वर बेसरा, प्रशांत ओझा, अमित कुमार, डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह, सुशीला कुमारी, रितेश महथा, सन्नी कुमार, अजय दुबे, खुर्शीद रज़ा, सुदीप शर्मा, नितेश प्रजापति, दिनेश महतो, शिवम, प्रेम, रोज आदि शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

