पेटरवार, एक ही समुदाय के दो गुटों में जमीन संबंधी मामले को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के छह व दूसरे पक्ष के चार लोग घायल हो गये. दोनों पक्षों की ओर से मंगलवार की देर शाम में पेटरवार थाना में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. यह घटना प्रखंड के उलगड्डा पंचायत के चिपुदाग गांव की है. घटना में जो लोग घायल हुए है, उनमें प्रथम पक्ष के रीता देवी 35 वर्ष, तुपली देवी 60 वर्ष, रेखा देवी 60 वर्ष, जमुना कमार 40 वर्ष, संतोषी देवी 40 वर्ष व सुमित कुमार 18 वर्ष, जबकि दूसरे पक्ष के संजय करमाली 35 वर्ष, प्रीति देवी 26 वर्ष, होलिका देवी 20 वर्ष और रीना देवी 30 वर्ष के नाम शामिल हैं. इस संबंध में जमुना कुमार ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि विवादित जमीन पर काम करने से हमलोगों ने मना किया कि जब कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता है तब तक काम बंद करे. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने जान मारने की नियत से रॉड- कुल्हाडी आदि लेकर आये और हमलोग पर वार कर दिया. जिससे दो महिलाओं का हाथ क्रेक कर गया और कई लोगों के सिर में चोट लग गया है. दूसरी ओर दूसरे पक्ष की प्रीति देवी (पति संजय कुमार) ने कहा कि दोपहर में अपना नये घर चिपुदाग हिंगुवा टोली में साफ-सफाई कर रही थी तथा मेरे पति पुराना घर खाना खाने गये थे. इसी बीच अकेले पाकर जमुना कुमार मेरे घर में घुस गया व अभद्र व्यवहार करने लगा. मेरे पति पहुंचे व विरोध किया, तो जमुना कुमार ने जमीन में रखी टांगी से मेरे पति का माथा में मारकर जख्मी कर दिया, उसी बीच हो हल्ला करने लगी तब गाली-गलौज करते हुए सुमित कुमार ने मेरे साथ मारपीट की. मेरे परिवार वालों ने आकर हमारी जान बचायी. उन्होंने पुलिस को दिये आवेदन में जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

