बोकारो, विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले जिले के दो खिलाड़ी गोल्डी मिश्रा व मो साजिद को को बुधवार को बेरमो विधायक सह जिला एथलेटिक्स संघ बोकारो के अध्यक्ष जय मंगल सिंह ने बोकारो डीसी कार्यालय में सम्मानित किया. उपायुक्त विजया जाधव व पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गियारी ने भी खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं दी. बता दें कि चंदनकियारी आवासीय बालक एथलेटिक्स प्रशिक्षण केंद्र के गोल्डी मिश्रा ने तीरंदाजी में एशिया कप स्टेज- 1 बैंकाक, थाइलैंड 2025 में स्वर्ण पदक जीता है. वहीं, बिहार राज्य के पटना में 20 वीं राष्ट्रीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप में प्रशिक्षण केंद्र के मो साजिद ने 110मी हर्डल्स में रजत पदक हासिल किया है. मौके पर राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के कमांडेंट मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी कुमारी हेमलता बुन समेत अन्य उपस्थित थे.
जनप्रतिनिधियों ने भी दी बधाई
इधर, खिलाड़ी के उपलब्धि पर पूर्व खेल मंत्री झारखंड सरकार अमर कुमार बाउरी ने कहा कि चंदनकियारी के युवा खेल के क्षेत्र में आए दिन में कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं. चंदनकियारी में भाजपा के शासनकाल में बनाये गये स्टेडियम और प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षित खिलाड़ियों को काफी फायदा हो रहा है. बोकारो जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल ने कहा कि यह खेल विभाग और सरकार के निरंतर प्रयास का परिणाम है कि आज छोटे शहरों और गांव के प्रतिभा निखर रही है.
चंदनकियारी स्टेडियम में अस्मिता खेलो का आयोजन 24 मार्च को
बोकारो, चंदनकियारी स्टेडियम में 24 मार्च को झारखंड खेल प्राधिकरण की ओर से अस्मिता खेलो का आयोजन किया जायेगा. ये जानकारी बुधवार को जिला खेल पदाधिकारी कुमारी हेमलता बून ने दी. बताया कि बोकारो जिले के महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के लिए एथलेटिक्स की क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता होगी. इसमें कोई भी महिला खिलाड़ी किसी भी आयु वर्ग सीमा में भाग ले सकती हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

