बोकारो, सेक्टर चार थाना पुलिस को गुरुवार की मध्य रात्रि सूचना मिली कि चोरी के इरादे से दो युवक सिटी सेंटर में घूम रहे है. सेक्टर चार थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार ने गश्ती दल को अलर्ट किया. गश्ती दल ने सिटी सेंटर के एक मिठाई दुकान के समीप दाेनों अभियुक्त सोनू राम (18 वर्ष) व राहुल बांसफोर (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया. पुलिस ने अभियुक्तों के पास से चोरी का 50 मीटर केबल तार व दो हेक्सा ब्लैड बरामद किया है. यह जानकारी शुक्रवार को सेक्टर चार थाना में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने पत्रकारों को दी. श्री रंजन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि 17 जुलाई को बोकारो जनरल अस्पताल के समीप लगे मोबाइल टावर से केबल चोरी की थी. दोनों सेक्टर चार थाना क्षेत्र के सर्कस मैदान स्थित झोपड़ी में रहते है. पूछताछ के बाद दोनों अभियुक्तों को चास जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. कई मामलों का खुलासा संभव है. छापेमारी दल में सअनि सुनील मनोहर, सअनि सुरेश उरांव, आरक्षी अनिल सिंह, आरक्षी बबलू गोप, आरक्षी इलियास अंसारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

