12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : प्रशिक्षण से कर्मियों को होगा दायित्वबोध : डॉ करुणामय

Bokaro News : बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) में मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय कर्मयोगी मिशन का प्रशिक्षण का आयोजन.

बोकारो, बोकारो जनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) में मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय कर्मयोगी मिशन का प्रशिक्षण का आयोजन बुधवार को हुआ. उद्घाटन बीजीएच के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बिभूति भूषण करुणामय ने किया. डॉ करुणामय ने कहा कि कर्मयोग की भावना केवल कार्य में दक्षता बढ़ाने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रत्येक कर्मी को अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठा, पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और सेवा भाव के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करता है. डॉ करुणामय ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से हम अपने कार्यक्षेत्र के साथ देश के प्रगति में भी योगदान देते हैं. बीजीएच राष्ट्रीय कर्मयोगी मिशन के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम को आयोजित करने वाला बोकारो इस्पात संयंत्र का पहला विभाग है. इससे पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिन्दा मण्डल, डॉ इंद्रनील चौधरी, चिकित्सा प्रशासन के प्रभारी डॉ दीपक कुमार, ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के सहायक महाप्रबंधक शशांक शेखर ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की. शशांक शेखर ने राष्ट्रीय कर्मयोगी मिशन के महत्व व उपयोगिता के बारे में जानकारी दी.

कर्मी को अधिक सक्षम, संवेदनशील व सेवाभावी बनाने में सहायक

प्रशिक्षक डॉ सुबोध कुमार व उप प्रबंधक मो. सैफूदुज़्ज़ा ने कर्मयोगी मिशन की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह पहल प्रशासनिक व कार्यस्थलीय सुधार की दिशा में एक सशक्त कदम है. उन्होंने विभिन्न उदाहरणों से प्रशिक्षण के दौरान प्रेरणात्मक व्याख्यान, समूह चर्चा, इंटरैक्टिव सत्र, व्यावहारिक अभ्यास जैसे विषयों के माध्यम से प्रतिभागियों को यह समझाया कि सकारात्मक दृष्टिकोण, संवाद कौशल, टीमवर्क और सेवा-भावना किस प्रकार कार्य संस्कृति को बेहतर बनाते हैं. रूपलोक कुंभकर, सुधा गिरि व रंजू कुमारी ने कहा कि प्रशिक्षण प्रत्येक कर्मी को अधिक सक्षम, संवेदनशील और सेवाभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel