26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : तंबाकू उत्पादों का इस्तेमाल नहीं करने की ली शपथ

Bokaro News : जिला तंबाकू नियंत्रण समिति की ओर से सदर अस्पताल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया.

बोकारो, जिला तंबाकू नियंत्रण समिति की ओर से सदर अस्पताल में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शुक्रवार को गोष्ठी का आयोजन किया गया. उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार ने चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों को तंबाकू उत्पाद का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलायी. डॉ कुमार ने कहा कि तंबाकू उत्पाद से शरीर को गंभीर परिणाम भुगतने होते है. जागरूकता फैला कर लोगों को बचाने की जरूरत है.

धूम्रपान स्वास्थ्य ही नहीं समाज के लिए भी हानिकारक

दंत रोग विशेषज्ञ डॉ निकेत चौधरी ने कहा कि तंबाकू न केवल हमारे फेफड़े को खराब करता है, बल्कि कई तरह के कैंसर की बीमारी का शिकार भी बनाता है. धूम्रपान स्वास्थ्य ही नहीं समाज के लिए भी परेशानी व हानिकारक है. डॉ राजश्री रानी ने कहा कि छोटे बच्चों के सामने धूम्रपान करने पर बच्चों में अस्थमा, निमोनिया, ब्रोंकाइटिस, कान में संक्रमण, खांसी-जुकाम, लगातार श्वसन संक्रमण का खतरा बना रहता है. महिला में गर्भपात, समय से पहले बच्चे का जन्म, नवजात कम वजन, अचानक शिशु मृत्यु सिंड्रोम जैसी बीमारी पैदा हो सकती है.

ये थे मौजूद

मौके पर एपिडेमियोलॉजिस्ट सह प्रभारी प्रबंधक सदर पवन श्रीवास्तव, जिला परामर्शी मो असलम, आइसीटीसी एलटी मनीष कुमार, बड़ा बाबू गुड्डू होरो, डीपीएम दीपक कुमार, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, डीपीसी मनोज महतो, रंभा कुमारी, आभा कुमारी, छोटेलाल, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.

पेटरवार में चलेगा नशा मुक्ति अभियान

पेटरवार, शांति कुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार पेटरवार प्रखंड के गायत्री प्रज्ञापीठ लेपो की ओर से आगामी 31 मई को पेटरवार में नशामुक्ति अभियान चलाया जाएगा. ये जानकारी पेटरवार लेपो के गायत्री प्रज्ञा पीठ के प्रखंड समन्वयक किशोरी महतो ने दी. इस अभियान के तहत नशा मुक्त समाज बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. अभियान पेटरवार चौक स्थित दुर्गा मंदिर से शुरू होकर संपूर्ण पेटरवार नगर में चलाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel