बोकारो, दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) बोकारो के तीन विद्यार्थियों को यूरोपीय संघ (ईयू) की विशेष शैक्षिक परियोजना के लिए चयनित किया गया है. इनमें मालविन परेरा, आर्यन कुमार व अनन्या प्रिया के नाम शामिल हैं. ये तीनों यूरोपीय संघ के इरास्मस प्लस कार्यक्रम के तहत 12 जून को इटली में आयोजित प्रतिष्ठित शैक्षिक परियोजना में भाग लेंगे. 20 दिनों की अपनी ट्रिप के दौरान ये विद्यार्थी वोकेशनल ट्रेनिंग के साथ-साथ भाषाई कौशल सीखेंगे और वहां की संस्कृति-परंपरा से भी अवगत होंगे. उक्त परियोजना छात्र-छात्राओं को जर्मन भाषा कौशल को सुधारने और विभिन्न संस्कृतियों का अनुभव करने का अनमोल अवसर प्रदान करती है.
जर्मन भाषा के कौशल संबंधी कार्यक्रम में भाग ले चुके हैं बच्चे
गहन चयन प्रक्रिया के बाद पूरे पूर्वी भारत से एकमात्र डीपीएस बोकारो से तीन विद्यार्थी इस प्रोजेक्ट के लिए चयनित किये गये हैं. उक्त तीनों विद्यार्थी इसके पूर्व शिलांग व गोवा में आयोजित जर्मन भाषा के कौशल संबंधी कार्यक्रम में भाग ले चुके हैं. मंगलवार को विद्यालय में उनके चयन संबंधी आमंत्रण की घोषणा की गयी. प्राचार्य डॉ एएस गंगवार ने उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कहा कि डीपीएस बोकारो अपने विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है. हमेशा छात्रों को वैश्विक मंच पर उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है