चंदनकियारी, भाजपा चंदनकियारी विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने चंदनकियारी प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया. नेतृत्व जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने किया. श्री राय ने कहा कि भाजपा सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआइ जांच और हत्यारों को फांसी देने की मांग करती है. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रोहित लाल सिंह व अंबिका खवास ने कहा ये सरकार पूरी तरह से लूट खसोट और संसाधनों के दोहन में मशगूल हैं. संचालन भाजयुमो जिला मंत्री मनोज पांडेय व धन्यवाद ज्ञापन भाजपा जिला उपाध्यक्ष बिनोद गोराई ने किया. प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष गौर रजवार, जिला परिषद सदस्य उत्तम दास, मंडल अध्यक्ष अशोक शर्मा, पंकज शेखर, जगन्नाथ कुमार, बबलू चौबे, मुखिया अजय रजवार, शीतल सिंह, सुनीता दास, निमाय लाल महथा, रसराज महतो, लोकेश साहनी, खगेन माहथा, फटिक दास, रमन माहथा, कुलदीप माहथा, विजय सिंह, राधेश्याम सिंह, सोहराय हांसदा, महादेव मूर्मू, रघुनाथ सोरेन, कमल मूर्मू, राजेश दास, पृथ्वी सिंह, विकाश मोदक, लता सहिस, प्रकाश दास, लखन चोधरी, सिमंत उरांव, विश्वनाथ ठाकुर, रमेश चौधरी, संपूर्ण पांडे आदि शामिल थे.
पेटरवार : कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस, बीडीओ को सौंपा मांग पत्र
पेटरवार के भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के निकट प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यालय से जुलूस निकला, जो हेमंत सरकार के विरुद्ध में नारेबाजी करते हुए एनएच 23, न्यू बस स्टैंड होते हुए पेटरवार प्रखंड कार्यालय पहुंचा. नेतृत्व मंडल अध्यक्ष रवि शंकर जायसवाल ने किया. सूर्या हांसदा की हत्या की सीबीआइ जांच व रांची के किसानों को उनकी जमीन वापस दिलाने की मांग की गयी. पूर्व जिला अध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, पूर्व भाजपा प्रदेश सदस्य सुधीर कुमार सिन्हा, संजय सिन्हा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष असित बनर्जी सहित कई वक्ताओं ने कहा कि हेमंत सरकार में राज्य की विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. इसके बाद नेताओं ने पेटरवार प्रखंड पदाधिकारी संतोष कुमार महतो को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. मौके पर युवा अध्यक्ष पिंटू कुमार महतो, प्रदीप नायक, राजेश प्रसाद, पंकज कुमार सिन्हा, नागेश्वर कुमार सिंह , प्रकाश रवानी, डेगलाल यादव, सिद्धेश्वर महतो, अमर ज्योति बनर्जी, रौनक कुमार, अवधेश स्वर्णकार, शैलेश कुमार महतो सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

